Young Writer, सकलडीहा। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात तक सकलडीहा पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक होकर पहले मतदान फिर सारा काम करने का अपील किया । इस मौक पर महाविद्यालय प्रशासन के साथ कॉलेज कर्मी मौजूद रहे।
विधानसभा चुनाव के मात्र दो दिन शेष है। जिला प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार मतदाता जागरूकता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह व नोडल अधिकारी डा. विजय प्रकाश सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर प्राचार्य प्रोफेसर डा. प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में सकलडीहा पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत पूरे कॉलेज को दीपोत्सव के माध्यम से सजाते हुए लोगों को पहले मतदान करने और फिर काम करने के लिये प्रति प्रेरित किया गया। हर घर में मतदाता जागरूकता का दीप जलाने का संकल्प भी दिलाया गया। इस मौके पर डा. अभय वर्मा, पप्पू पांडेय, डीके, बृजेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।