Young Writer, नौगढ़। समाजवादी पार्टी से चकिया प्रत्याशी बनाए जाने के बाद गुरुवार को पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार का जगह-जगह स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान नौगढ़ क्षेत्र में जगह-जगह बस्तियों में जितेंद्र कुमार का माल्यार्पण कर स्थानीय लोगों से स्वागत किया। साथ ही समर्थन देने का आह्वान किया। वहीं जितेंद्र कुमार ने आमजन को भरोसा दिया कि सपा की सरकार बनने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आमजन की सुरक्षा के साथ ही अन्य बुनियादी जरूरतें पूरी की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि नौगढ़ को खुशहाल और समृद्ध बनाने का संकल्प समाजवादी पार्टी पहले ही ले चुकी है। सरकार में वापसी के साथ ही नौगढ़ के साथ ही यहां रहने वाले लोगों के विकास व उत्थान की योजनाओ ंका क्रियान्वयन होगा। आदिवासी व वनवासी समाज को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास होगा। इसके लिए उचित राजनीतिक भागीदारी के साथ ही आर्थिक सम्पन्न से लबरेज किया जाएगा। मौजूद आदिवासी वनवासी समाज के लोगों ने बताया कि वर्ष 2007 से 2012 तक के कार्यकाल मे क्षेत्र में काफी शांति पूर्ण वातावरण कायम रहने के साथ किसी भी व्यापारी व निरीह निर्दोष का विभागीय शोषण नहीं हुआ। इस दौरान कानून का राज और पीड़ित को समुचित न्याय मिलने की प्रथा सी थी। गरीब व बेरोजगार आदिवासियों की रोजी-रोजगार से जोड़ा जाएगा।

चकिया। सपा प्रदेश कार्यालय द्वारा चकिया विधानसभा सीट से पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट को चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दी गई है। गुरुवार को चकिया पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पहुंचे जितेंद्र कुमार एडवोकेट का कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। केंद्रीय कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने कहा कि सुरक्षित विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव द्वारा जो विश्वास और भरोसे के साथ टिकट मिला है मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरूंगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने की अपील की । लखनऊ से लौटते समय पूर्व विधायक के चकिया विधानसभा क्षेत्र में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने मुड़हुआ उत्तरी, गोगहरा, सिकंदरपुर,अमरा, सोनहुल,तिलौरी में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, सूबेदार कुशवाहा,मुस्ताक अहमद खान, गुरुदेव चौहान अजय कुमार मद्धेशिया, रतीश कुमार, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पवन जायसवाल, पूर्व चेयरमैन मीरा जायसवाल, राजेश पटेल रवि प्रकाश चौबे अनिल पटेल रत्ना प्रीतम जयसवाल नीलम वियार,रामकृत एडवोकेट, अतीक अहमद, प्रदीप कुमार, जंग बहादुर पटेल, सहित तमाम समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।