चंदौली(Chandauli)। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई की बैठक सोमवार को शंकर मोड़ स्थित बाबा भीमराव अम्बेडकर पार्क में हुई। इस दौरान पार्टी प्रमुख मायावती द्वारा आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किए जाने पर बसपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया। कहा कि इस निर्णय से आगे आने वाले दिनों में पार्टी तेजी से राजनीतिक ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी और भीमराव अंबेडकर व कांशीराम के सपनों व उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पार्टी पूरी शिद्दत के साथ काम करेगी।

इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि पार्टी का दायित्व आकाश आनंद को मिलने से पार्टी से युवाओं का जुड़ाव बढ़ेगा और पार्टी नई ऊर्जा के साथ दलित उत्थान व पिछड़ों, वंचितों व शोषितों के हक में मजबूती के साथ संघर्ष करेगी। कहा कि आज जिस तरह से देश में लोकतंत्र व संविधान को खत्म करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। ऐसे दौर में पार्टी में हो रहा परिवर्तन से नई ऊर्जा का संचार हुआ है। कहा कि बसपा लोकसभा-2024 में पुराने कार्यकर्ताओं के राजनीतिक कौशल व नए युवाओं के ऊर्जा के साथ लड़ने का काम करेगी। पार्टी जनहित के मुद्दे पर चुनावी मैदान में आएगी और सत्ता पक्ष के जनविरोधी कामकाज का पुरजोर विरोध करते हुए सत्ता में लौटने का काम करेगी। इस अवसर पर तिलकधारी बिन्द, जिला प्रभारी मुकेश कुमार, अमरेश कुमार, मनोज प्रकाश पांडे, उमापति, संदीप कुमार भारती, उत्तर कुमार, राजकुमार, अर्चना देवी, विनोद प्रधान, शीला देवी, अशोक कुमार, पप्पू लहरी, उमेश मिश्रा, विन्दा देवी, चन्द्रावती देवी, लाची देवी, वन्दना देवी, संजय कुमार, राकेश शर्मा, सूबेदार आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला उपाध्यक्ष राजन खान ने किया।