Young Writer, Chandauli News: भाजपा की बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को मनाया गया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि आज का दिन स्वतंत्र भारत के प्रथम बलिदानी एवं जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ श्यामा ने कश्मीर में लागू धारा 370 हटाने एक देश में दो निशान, दो प्रधान और दो संविधान को खत्म करने और कश्मीर में शेख अब्दुल्ला की सरकार के द्वारा वीजा परमिट हटाने को लेकर का बलिदान दिया था, तबसे जनसंघ और बाद भारतीय जनता पार्टी उनका बलिदान दिवस मना रहे है।
अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा ने कहा कि जम्मू कश्मीर राज्य का अलग संविधान बनाने के विरुद्ध श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपनी आवाज उठाई थी वह इस राज्य के लिए अलग संविधान बनाने के पक्ष में नहीं थे और इसी दौरान इन्होंने इस राज्य का दौरा भी किया था। उन्होंने हमेशा से ही हिंदुत्व की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठाई थी और उन्होंने 370 का काफी विरोध भी किया था। कार्यक्रम में उमाशंकर सिंह, अनिल तिवारी, सुजीत जायसवाल, संतोष खरवार, काशीनाथ सिंह, शिवराज सिंह व रविंद्र गौड़, जैनेंद्र कुमार, ओमप्रकाश सिंह, राजन सिंह रामजी गौड़, भानु सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल ने किया।