कलेक्ट्रेट में डीएम से मुलाकात कर मांगों के साथ ही जमीन की उपलब्धता का सुझाव भी दिया
Chandauli News: चंदौली जनपद में तेजी से अपनी राजनीतिक जमीन मौजूद कर रही अपना दल एस मौजूदा हालात में उच्च शिक्षा को लेकर गंभीर नजर आ रही है। मंगलवार को अपना दल एस के जिलाध्यक्ष उदित नारायण पटेल की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां डीएम से मुलाकात कर पार्टी नेताओं ने चंदौली के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आ रही दिक्कतों व समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही यह मांग किया कि उच्च शिक्षा के लिए चंदौली में कोई भी विश्वविद्यालय नहीं है जिससे बहुत से गरीब बच्चे उच्च शिक्षा हासिल करने से वंचित रह जाते हैं, क्योंकि उन्हें दूसरे जिले में रहकर पढ़ने-लिखने के लिए पर्याप्त आर्थिक संस्थान नहीं होते हैं। ऐसे में चंदौली में गरीब वर्ग के विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाना बेहद जरूरी है।
अपना दल एस जिलाध्यक्ष उदित नारायण पटेल ने कहा कि जनपद में कोई विश्वविद्यालय नहीं है, जिससे उच्च शिक्षा के लिए जिले के छात्रों को दूसरे जिलों में जाना पड़ता है। इससे उन्हें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हमारे जनपद में यदि विश्वविद्यालय बन जाता तो जिला में निवास करने वाले तमाम छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में बहुत ही सहूलियत हो जाती। वहीं हमारे जिले का शैक्षिक एवं वैश्विक विकास तेजी से होने लगता। हमारे जिले के साहूपुरी क्षेत्र में बखरों, चौरहट, चांदीतारा, भुजहुआँ, खुटहाँ, पुरैनी, आदि गाँव के किसानों की लगभग 350 एकड़ जमीन को सरकार द्वारा जुट मिल के लिए अधिग्रहण किया गया, लेकिन जुट मिल न बनाकर उस जमीन पर डालमियाँ ग्रुप द्वारा हरि फर्टीलाइजर नाम से उर्वरक की फैक्ट्री लगायी गई, जो फैक्ट्री कुछ दिन चलने के बाद बंद हो गई, लगभग तीन दशक से यह कम्पनी बंद हो गयी है।