Young Writer, धानापुर। धानापुर में शहीदों की याद में हर 16 अगस्त को श्रद्धांजलि देने वालों की भारी भीड़ जुटती है। इसी कड़ी में मंगलवार को शहीद स्मारक पार्क में बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अगस्त क्रांति के दौरान 16 अगस्त सन 1942 को धानापुर कांड में शहीद हुए अमर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम की शुरूआत शहीद स्थल पर ध्वजारोहण के साथ हुई।

इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जब देश पर अंग्रेजों की हुकूमत थी तब के दौर में भी 16 अगस्त 1942 से 10 दिनों तक धानापुर थाना आजाद रहा साथ ही आजादी के दीवानों की बदौलत वहां दस दिन तक तिरंगा लहराता रहा।कामता प्रसाद विद्यार्थी के अगुवाई में आजादी के लिए हुए इस आंदोलन में हिंगुतरगढ़ के हीरा सिंह, भदाहू के महंगू सिंह और गाजीपुर के रघुनाथ सिंह शहीद हो गए। दर्जनों अन्य स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजी हुकूमत की गोलियों से जख्मी हो गए। लेकिन हमारे वीर सेनानियों ने थाने में आग लगा दी और उसकी ज्वाला में दारोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों को जिंदा जला दिया। उन अमर शहीदों की स्मृति में निर्मित यह शहीद स्मारक युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सुशील सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर के किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विधायक प्रभुनारायण यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, प्रमुख अजय सिंह, उपजिलाधिकारी मनोज पाठक, क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह, सुजीत जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह, गोविंद उपाध्याय, देवेंद्र प्रताप सिंह, रामजनम यादव, बुल्लू यादव, जगमेंद्र यादव, शाह आलम खां, नईमूल हक खान, परवेज खान राजा, राजेश सिंह आदि लोग शामिल रहे। अध्यक्षता नरेंद्र देव शर्मा एवं संचालन अमरनाथ सिंह ने किया।
