Young Writer, चंदौली। 10 वर्ष तक चंदौली लोकसभा की कमान संभालने के बाद शनिवार को भाजपा प्रत्याशी डा.महेंद्रनाथ महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में अपने कामकाज का ब्यौरा मंच के माध्यम से आमजन के बीच रखा। उन्होंने अपनी विकास पुस्तिका के लिए 10 वर्ष के कामकाज का लेखा-जोखा सार्वजनिक किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चंदौली लोकसभा का जितना विकास हुआ, पिछली सरकारों में कभी देखने को नहीं मिला।
उन्होंने विकास कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि चंदौली के विकास पर करीब 1132 करोड़ पर समर्पित किए जा चुके हैं। तीसरे कार्यकाल में चंदौली के ग्रामीण इलाकों का सर्वांगीण विकास होगा। किसान भाजपा सरकार की प्राथमिकता में पहले से शामिल हैं और चंदौली के ग्रामीण इलाके जो विकास से दूर हैं उन तक विकास की किरण पहुंचाना प्राथमिकता होगी। कहा कि इंडो-इजराइल सब्जी अनुसंधान केंद्र की स्थापना के साथ ही आधुनिक मछली मंडी से किसानों की तरक्की की राह खुलेगी। कहा कि चंदौली में मेडिकल कालेज को साकार किया गया है।
चंदौली में राजकीय आईटीआई कालेज को उच्चीकृत किया गया है, जिससे यहां के नौजवान कौशल प्रशिक्षण लेकर अपने कैरियर को नई ऊंचाईयां प्रदान करें। जो सड़कें लम्बे समय तक खस्ताहाल थी उनका कायाकल्प भाजपा सरकार में हुआ। सरकार ने चंदौली को आवागमन में सुगमता के लिए कई ओवरब्रिज व अंडरपास की सौगात देने का काम किया है। ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाएगा। जन कल्याण की दिशा में भी भाजपा सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है जिसे एक-एक गिना पाना संभव नहीं है। कहा कि पिछले 10 साल चंदौली के विकास के लिहाज से स्वर्गीण काल रहा है। और आगे आना वाला समय और भी अभूतपूर्व होने वाला है।