31.7 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

जनहित में नौरंगाबाद-अकबालपुर मार्ग का जल्द कराए निर्माणः अंजनी सिंह

- Advertisement -

Young Writer, कमालपुर। जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने विधायक सुशील सिंह का ध्यान आकृष्ट कराते हुवे मांग किया कि क्षेत्र के नौरंगाबाद से अकबालपुर तक सड़क कि स्थिती काफी जर्जर हो चुकी है जिसपर आए दिन राहगीर गिर कर घायल हो जा रहे हैं। कवई पहाड़पुर, अकबालपुर, हेतमपुर, करजौरा, मिर्जापुर जीयनपुर सहित अन्य कई गांवों के क्षेत्रीय ग्रामीण इस रास्ते प्रतिदिन आवागमन करते हैं जिससे महिलाओं बुजुर्गों युवाओं सभी का इस रास्ते आवागमन करना काफी मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए विधायक शासन से धन अवमुक्त कराकर सम्बंधित विभाग के जरिए तत्काल सड़क निर्माण कराने का कार्य करें, ताकी क्षेत्रीय जनता को राहत मिल सके। साथ ही ग्रामीणों को आवागमन में सुगमता हो सके। मांग किया कि धानापुर नौरंगाबाद मार्ग में धानापुर से अकबालपुर तक सात किलोमीटर सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत निर्मित हुई है जिसमें शेष बचा हुआ अकबालपुर से नौरंगाबाद तक लगभग दो किलोमीटर मार्ग को भी प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृति दिलाने का कार्य करें, ताकी सड़क की गुणवत्ता बढ़ सके और क्षेत्रीय जनता के हित में बेहतर विकास कार्य हो सके।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights