जनपद में धूमधाम से मनाया गया बसपा सुप्रीमो का 69वां जन्मदिन
Young Writer, चंदौली। सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती का 69वां जन्मदिन बुधवार को जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बसपा जिला इकाई की ओर से चंदौली में जन्मदिन सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी डा. विनोद कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान बसपाइयों एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी जाहिर की और इस मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा को बड़ी व ऐतिहासिक जीत दिलाकर सत्ता में लौटाने का संकल्प लिया। कहा कि मायावती को उनके कड़े फैसलों व दृढ़ संकल्प के लिए सदैव याद रखा जाएगा।
इस दौरान डा. विनोद कुमार ने कहा कि बसपा जब-जब सूबे की सत्ता में यूपी की कानून व्यवस्था पटरी पर थी ताकि लोक प्रशासन भी आला दर्जे का रहा। बसपा सरकार ने लोककल्याण व दलितों के उत्थान में जो काम किए वह बाबा भीमराव अंबेडकर व कांशीराम की विचारधारा से प्रेरित थे। बसपा आज भी अपने सिद्धांतों पर राजनीतिक कर रही है। बसपा ने हमेशा दलितों के उत्पीड़न, अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की और आगे भी दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यक के हक एवं अधिकार के लिए पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि बसपा को सूबे की लौटाना हम सभी का लक्ष्य एवं संकल्प होना चाहिए। बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर हम सभी को यह संकल्प लेने की जरूरत है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर व कांशीराम की विचारधारा को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक लेकर जाना होगा, तभी सूबे में नई राजनीतिक क्रांति लायी जा सकती है। कोआर्डिनेटर सुभाष राम ने कहा कि भाजपा सरकार सभी मुद्दों पर फेल है और अब उनकी कारगुजारी उजागर हो चुकी है तो वे अपनी गलतियों को बाबा साहब के नाम लेकर ढकने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों पर हुए अत्याचार व दमन को जनता भुलने वाली नहीं है और इसका मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी। इस अवसर पर जिला प्रभारी राकेश शर्मा, मुकेश कुमार, पन्ना लाल, उमापति, तिलकधारी बिंद, सत्येंद्र बिंद, होरीलाल पाल, भरत सिंह, अनुराग मौर्या, गगन कुमार, सोनू मिश्रा, पंकज प्रशुन पांडेय, दिनेश यादव, अंबिका यादव, कयामुद्दीन, विकास आजाद, संतोष भारती, विनोद प्रधान, उमाकांत, सुजीत कुमार, धर्मराज, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, आजाद अंसारी, वेद प्रकाश आदि उपस्थित रहे। संचालन राजन खान ने किया।
भाजपा-सपा को छोड़कर बसपा से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता
चंदौली। बहुजन समाज पार्टी जनपद में तेजी से अपने जनाधार को बढ़ा रही है। सूबे में बदले राजनीतिक परिवेश के मद्देनजर बसपा ने संगठन को सशक्त बनाने के लिए अपनी राजनीतिक सक्रियता को बढ़ाने के साथ ही दूसरे दलों में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे राजनेताओं को पार्टी से जोड़ने के मिशन पर है। इसकी बानगी 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन समारोह में देखने को मिली। इस दौरान भाजपा, सपा समेत विभिन्न दलों को छोड़कर 200 से अधिक लोगों ने बसपा की सदस्यता ली और आगे आने वाले दिनों में बसपा के मिशन व कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कहा कि बसपा में ही सर्वसमाज का हित है। यही वजह है कि सूबे में बड़े राजनीतिक परिवर्तन की उम्मीद के साथ लोग बसपा से तेजी के साथ जुड़ रहे हैं। इस दौरान मुन्ना यादव, पिंकू सिंह प्रधान, राजेंद्र पाल, रमाकांत पांडेय, संजय प्रधान, अवधेश मौर्या, गोपाल पांडेय, धनंजय पांडेय, संजय चौरसिया, संजीव पांडेय, अभय पांडेय, संतोष प्रधान, कीर्तन दादा, अभिषेक पांडेय, महेश मिश्रा, सुरेंद्र शर्मा, संदीप मिश्रा, भगवती प्रसाद तिवारी, अवधेश यादव, डिम्पल तिवारी, सुधेश गुप्ता, अनुराग मौर्या, श्यामलाल मौर्या, अशोक यादव, अमरनाथ यादव, चंद्रशेखर यादव, हकड़ू यादव, अंगद मद्धेशिया आदि शामिल रहे।