34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

Manoj Singh W का आह्वान‚ मुआवजा नहीं मिला तो महापंचायत में फूंकेंगे आंदोलन का बिगुल

- Advertisement -

जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर एक्सईएन पीडब्ल्यू से मिले पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू

Chandauli News: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू शुक्रवार को जनहित के मुद्दों को लेकर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से मिले। इस दौरान उन्होंने मुगलसराय-चहनियां मार्ग की प्रगति रिपोर्ट तलब की। साथ ही चंदौली-सैदपुर मार्ग चौड़ीकरण की जद में आ रहे फगुईयां समेत सैकड़ों गांवों के किसानों व ग्रामीणों के मुआवजे व विस्थापन की समस्या के निराकरण पर चर्चा की। कहा कि गरीब ग्रामीणों व किसानों के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती नहीं होनी चाहिए। बताया कि बीते गुरुवार को फगुईयां के ग्रामीणों ने उन्हें रोककर अपनी समस्याएं बताई, जो प्रशासन से पीड़ित व व्यथित थे।

इस दौरान पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन द्वारा सपा नेता मनोज सिंह डब्लू को बताया कि चहनियां-मुगलसराय मार्ग निर्माण का प्रस्ताव शासन में स्वीकृत हेतु भेजा गया है। फाइल अनुभाग-11 में चली गयी है और अगस्त माह में इसे स्वीकृति मिल जाएगी। फगुईयां प्रकरण पर उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के मुआवजा संबंधित समस्या के निराकरण के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे उक्त कमेटी के अध्यक्ष हैं और उसमें एडीएम, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी के अलावा एसडीएम व रजिस्ट्रार हैं। राजस्व विभाग मुआवजा वितरण संबंधित रिपोर्ट तैयार कर रहा है। रिपोर्ट बनने के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चौपाल लगाकर प्रभावित किसानों व ग्रामीणों में मुआवजे का वितरण किया जाएगा।

इस पर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने चहनियां-मुगलसराय मार्ग को जल्द से जल्द निर्माण कराने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि चंदौली–सैदपुर सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे गरीबों के हितों का ध्यान रखते हुए उचित मुआवजा व विस्थापन की कार्यवाही अमल में लाई जाए। साथ ही यह भी कहा कि यदि मामले में 27 अगस्त तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं होती है तो किसानों व ग्रामीणों की अगुवाई में महापंचायत बुलाई जाएगी, जिसमें आगामी आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा। किसी भी हाल में गरीब किसानों व ग्रामीणों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों में गुस्सा है और उनकी समस्याएं हल नहीं हुई तो उनका आक्रोश कभी भी पटल पर आ सकता है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights