मद्धूपुर गांव में सपा का PDA जन पंचायत कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Chandauli: समाजवादी पीडीए जन पंचायत का आयोजन बुधवार को सेक्टर प्रभारी दिलीप पासवान के संयोजन में मद्धूपुर गांव में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामकिशून यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल फीता काटने का काम किया है। सपा पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों, आदिवासियों व कमजोर वर्ग के विकास को लेकर संकल्पित है और यह तभी संभव होगा जब इन वर्ग के बच्चे लोकसभा व विधानसभा में जाएंगे। इसलिए अपनी आवाज को संसद व विधानसभा तक पहुंचाने के लिए आप सभी को दृढ़ संकल्पित होना होगा।

इस दौरान पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों का विकास कर रही है और किसान, नौजवान बदहाल है। सपा की सरकार में गरीबों के हितों के लिए जो योजनाएं शुरू की गई थी उसे बंद कर दिया गया। आने वाले लोकसभा के चुनाव में मतदाता झूठ और जुमले वाली भाजपा सरकार को करारा जवाब देंगे।

सपा नेता अखिलेश्वर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की जीत से देश व प्रदेश में खुशहाली लाने का काम करेगी। आज देश में बढ़ती बेरोजगारी से युवा परेशान हैं। आह्वान किया कि वे सपा की नीति, कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाएं जिससे सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन का लक्ष्य पूरा हो। परवेज अहमद जोखू ने कहा कि पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों की आबादी 85 प्रतिशत है। इसे जातियों में बांटकर और आपसी नफरत फैलाने का काम सत्ता पक्ष के लोग कर रहे हैं, जबकि भारतीय संविधान सबको बराबरी का हक देता है।

कार्यक्रम संयोजक व सेक्टर प्रभारी दिलीप पासवान ने कहा कि आज सत्ता की लालसा में भाजपा संविधान को खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है। देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का दमन किया जा रहा है। इसे बचाने के लिए हम सभी को संगठित होकर आगे आने की जरूरत है। इस दौरान मुसाफ़िर सिंह चौहान, नफ़ीस अहमद, चन्द्रभानु यादव, छोटू तिवारी, अरविंद पासवान, निरंजन कनौजिया, रामआशीष, राजू, वीरेन्द्र, मनीष, आशुतोष, अनिल, संदीप मौजूद रहे। अध्यक्षता राधेश्याम पाल व संचालन रामचंद्र पाल ने किया।