जिला कांग्रेस कमेटी ने कार्यालय पर धूमधाम से मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन
Young Writer, चंदौली। जिला कांग्रेस कमेटी चंदौली की ओर से देश के सबसे सशक्त राजनेता राहुल गांधी Rahul Gandhi का जन्मदिन सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने केक काटा और एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी इजहार किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज देश के गरीब, मजदूर, शोषित व पिछड़े की सबसे सशक्त आवाज राहुल गांधी है। सरकार के दमनकारी नीति के आगे झुकने के लिए बिना भय के चट्टान की तरह तटस्थ होकर देश हित में आम आदमी की आवाज बुलंद कर रहे हैं।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि आज हम सभी जननायक नेता राहुल गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके व्यक्तित्व से हम सभी को यह सीख मिलती है कि किसी भी परिस्थिति में व्यक्ति को अपनी विचारधारा को नहीं छोड़ना चाहिए। राहुल गांधी देश की तानाशाही सरकार के खिलाफ मुखर होकर डटे हुए हैं। वह देश के युवाओं के रोजगार की बात करते है, महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते है। किसानों के हित की बात करते है। मजदूरों के हित की बात करते है। गरीबों और व्यापारियों के हित बात करते है। राहुल गांधी नफरती विचारधारा को ख़त्म कर सभी धर्मों, जातियों के बीच प्यार मोहब्बत की बात करते है। देश के विकास की बात करते है। भले ही कतिपय मीडिया उनकी छवि को ख़राब करने का षड्यंत्र कर रही है। बावजूद इसके राहुल गांधी लोगों के बीच मोहम्मत का पैगाम लेकर पहुंच रहे हैं। कहा कि राहुल गांधी ने देश से जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर जो बातें कि आगे चलकर वह सच साबित हुई। चाहे करोना काल का मामला हो, आर्थिक मंदी की बात हो,नोटबंदी, गलत जीएसटी का मामला हो,चीन से सीमाओं से सम्बंधित विवाद का मामला हो, अडानी के भ्रष्टाचार का मामला हो, सभी घटनाओं के पहले ही सरकार को चेताया, लेकिन आत्ममुग्ध मोदी सरकार उनकी बात को दरकिनार कर मजाक बनाया। जिसका खामियाजा इस देश के जवान, किसान, मध्यमवर्गीय परिवार, गरीब, मजदूर वर्गों को भुगतना पड़ा। इस दौरान सतीश बिन्द, रामानंद यादव, गंगा प्रसाद, शशिनाथ उपाध्याय, राहुल सिंह भवानी, राम मूरत गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, सत्येद्र उपाध्याय, श्रीकांत पाठक, राधेश्याम यदुवंशी, मुकेश गौतम, सरफराज अहमद, राकेश सिंह, मनोज सिंह, विपिन उपाध्याय उपस्थित रहे।

