41.3 C
Chandauli
Friday, May 9, 2025

Buy now

Samajwadi Party ने डीएम के समक्ष रखी बिजली, पानी व खाद की समस्याएं

- Advertisement -

सपाई बोले, किसानों से जुड़ी समस्याओं का तत्काल हो निदान

Young Writer, चंदौली। सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के नेतृत्व में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कलेक्ट्रट में पहुंचकर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने धान की नर्सरी डालने के लिए जरूरी सिंचाई के मद्देनजर नहरों में पानी छोड़े जाने के मांग की। साथ ही बिजली व खाद की समस्या से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया। कहा कि इसका त्वरित निस्तारण किया जाए, जिससे किसानों को खरीफ की फसल में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाएं।

इस दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि धान की नर्सरी डालने का समय है। पानी की वजह से नर्सरी डालने में किसानों को देर हो रही है। नर्सरी ही जब पीछे हो जाएगी तो रोपाई का कार्य भी पिछड़ जाएगा। किसानों को तत्काल पानी की आवश्यकता है इसका प्रबंध किया जाए, जिससे किसान अपने नर्सरी डाल सके। जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि जनपद में बिजली की भी समस्या के कारण नलकूप ठीक ढंग नहीं चल रहे हैं। वहीं बिजली क्या घोषित कटौती भी किसानों के लिए परेशानी का सबक बन गई। इस व्यवस्था को तत्काल दूर कर पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसानों को नलकूप चलाने में बाधा उत्पन्न ना हो। ऐसा नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि तारों का संचालन शुरू कर दिया गया है विद्युत कटौती पर भी जल्द ही रोक लगाई जाएगी। इस दौरान दिलीप पासवान, इमरान सिद्दीकी, आरती यादव, राजकुमार जायसवाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights