News Chandauli : समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन समाजवादी पार्टी के नेताओं को चिह्नित कर उन्हें प्रताड़ित व परेशान कर रही है। साथ ही यह भी कहा कि सपा नेताओं के खिलाफ हो रही दमनकारी कार्यवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं है। इसकी जिनती निन्दा की जाए कम है।
उन्होंने कहा कि जिस पर पूर्व राष्ट्रीय सचिव के खिलाफ पुलिस ने मुगलसराय थाने में मामला दर्ज किया वह पुलिस कर दमनकारी नीति को प्रदर्शित करता है। कहा कि सत्ता पक्ष के लोग घंटों सड़क जामकर यातायात को बोधित करने के साथ ही आमजन तक तकलीफ पहुंचाते हैं, लेकिन तब पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेती। इतना ही नहीं भाजपा के नेता सत्ता के नशे में नियम-कायदे को ताक पर रखकर अपने लग्जरी वाहनों पर नियम विरूद्ध तरीके से काली फिल्म के साथ हूटर लगाकर फर्राटा भर रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है। वहीं विपक्ष के नेताओं को डराने व उनका उत्पीड़न करने के लिए फर्जी आधार पर फर्जी मुकदमें कायम किए जा रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

