मनोज सिंह डब्लू ने जेवरियाबाद में चलाया सदस्यता अभियान
Young Writer, धानापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने शनिवार को सैयदराजा विधानसभा के जेवरियाबाद गांव में सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी की विचारधारा व नीतियों से ग्रामीणों को अवगत कराया। कहा कि सपा डा. राम मनोहर लोहिया के विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। हम सभी को मिलकर समाजवादी विचारधारा को पूरे देश में स्थापित करने की मुहिम का हिस्सा बनना होगा।

उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के जरिए समाजवादी पार्टी अपने कुनबे को सशक्त बनाने के साथ ही विस्तार कर रही है। प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच की सोच के साथ सदस्यता अभियान को पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। कहा कि सपा ने हमेशा गरीबों, पिछड़ों व दलितों का हित सोचा और उन्हें सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने का काम किया। दलितों व पिछड़ों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सपा ने कई अभूतपूर्व कार्य किए, जिसका सकारात्मक बदलाव आज उत्तर प्रदेश और इसके बाहर देखने को मिल रहा है। कहाकि आमजन के लिए सपा सरकार द्वारा एंबुलेंस सेवाएं 108 व 102 को सुदृढ़ व सशक्त बनाया गया। साथ ही सरकारी अस्पतालों में दवा-ईलाज व जांच को पूरी तरह से निःशुल्क बनाया। आज भाजपा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य समेत जनहित से जुड़े तमाम मुद्दों पर पूरी तरह से विफल व नाकाम है। सरकार की गलत नीतियों के कारण देश व प्रदेश आज अघोषित आर्थिक आपातकाल व बेतहाशा महंगाई को झेल रहा है। इस अवसर पर राजेंद्र केसरी, घूर बटोर यादव, अनंत विश्वकर्मा, कन्हैया सिंह, अनिल विश्वकर्मा, मनोज केसरी, जयप्रकाश बिन्द, अभिनव सिंह, गणेश गुप्ता, महमूद अली, सुभाष यादव, मनोज बिन्द उपस्थित रहे।