सपा के राष्ट्रीय सचिव ने दीया गांव में सदस्यता अभियान का किया आगाज
Young Writer, धानापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने सैयदराजा विधानसभा के दीयां गांव स्थित बूथ संख्या-1 से सदस्यता अभियान का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया। कहा कि सपा सर्वसमाज की पार्टी है जिसमें सभी धर्म व संप्रदाय के लोगों को उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व व सम्मान देने का काम किया है। डा. राम मनोहर लोहिया के विचारों को नेताजी मुलायम सिंह यादव के बाद अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हम सभी को मिलकर समाजवादी विचारधारा को पूरे देश में स्थापित करने की मुहिम का हिस्सा बनना होगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जब-जब सत्ता में आयी प्रदेश की खुशहाली के लिए योजनाओं को मूर्तरूप दिया। सपा सरकार ने हमेशा शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी। ऐसी योजनाएं बनाई जो सर्वसुलभ व आमजन के लिए पूरी तरह से निःशुल्क हो। छात्रवृत्ति योजना, कन्या विद्या धन योजना के साथ ही निःशुल्क लैपटाप वितरण योजना से गरीब व जरूरतमंद छात्रों को आर्थिक संबल प्रदान करने का काम किया। साथ ही उसके हौसले को उड़ान दी। इसी तरह सपा सरकार द्वारा एंबुलेंस सेवाएं 108 व 102 को सुदृढ़ व सशक्त बनाया गया। साथ ही सरकारी अस्पतालों में दवा-ईलाज व जांच को पूरी तरह से निःशुल्क बनाया। आज भाजपा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य समेत जनहित से जुड़े तमाम मुद्दों पर पूरी तरह से विफल व नाकाम है।

मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश व प्रदेश आज अघोषित आर्थिक आपातकाल व बेतहाशा महंगाई को झेल रहा है। आरोप लगाया कि सरकार चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए पूरे देश पर महंगाई का बोझ लाद रही है। ऐसी सरकार का प्रतिकार व पुरजोर विरोध जरूरी है। आगामी आने वाले दिनों में सड़़कों पर जन आंदोलन को खड़ा कर सरकार से सवाल किया जाएगा। इसके पूर्व मनोज सिंह डब्लू ने सैयदराजा विधानसभा के दीयां गांव में सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को पार्टी से जोड़ा। इस अवसर पर इकलाख खान, नईमूल हक खान, जानकी देवी, प्रकाश यादव, ताबिश खान, सुबाष यादव, अमन खान, काशी पाण्डेय, अजहर तुन, गणेश गुप्ता, महमूद अली आदि उपस्थित रहे।