Young Writer, चंदौली। बहुप्रतीष्ठित पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सेतू इन दिनों राजनीतिक अखाड़े में तब्दील होता नजर आ रहा है। सोमवार को भाजपाइयों ने बड़े धूमधाम से पुल उद्घाटन कर उसे लोक समर्पित तक कर जमकर श्रेय लिया तो लोगों को लगा कि अब आवागमन में चंदौली के लोगों को सहूलियत होगी, लेकिन सोमवार को चहल-पहल से गुल्जार सेतू पर मंगलवार को पाबंदियों का पहरा बैठा दिया गया, जिससे लोगों के पुल के ऊपर से गुजरने की ख्वाहिश अधूरी रह गयी।
इसी बीच जब इस बात की जानकारी सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू (Manoj Singh W) को हुई तो वे सीधे पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सेतू के पास पहुंचे, जहां उन्हें सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने रोका लिया, जिससे वह भड़क उठे। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से सीधा सवाल किया कि जब सत्ता पक्ष के विधायक की गाड़ी पुल से गुजर सकती है तो आम जनता भी इस पुल से होकर गुजरेंगे। यदि ऐसा नहीं होगा है तो इस पुल को मुकम्मल घोषित कर इसका उद्घाटन करते वाले भाजपा के नेता व जनप्रतिनिधि यहां की जनता से माफी मांगे या फिर उक्त पुल से मुझे व चंदौली की आम जनता को इससे गुजरने दिया जाए। कहा कि जब तक ऐसा नहीं होता मैं और मेरे समर्थन यही डंटे रहेंगे। इस पुल का निर्माण करने वाले सक्षम अधिकारी आएं और यह बताएं कि जब उद्घाटन हो गया तो इस पुल को आम जनता के लिए क्यों नहीं खोला जा रहा है। यदि पुल अधूरा है तो इसके लिए चंदौली की जनता और मुझसे माफी मांगें।