Young Writer, चंदौली। एक तरफ जहां पूरा पुलिस व प्रशासनिक महकमा सीएम योगी आदित्यनाथ के रामगढ़ आगमन को सफल बनाने के लिए जी–जान से लगा है। वहीं जिले के सपाई चहनियां में भारी तादाद में जमा होने की रणनीति पर अंदर ही अंदर अमल कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि सकलडीहा का गढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ को सपाइयों के भारी विरोध का सामना रविवार को करना होगा। हालांकि पुलिस व प्रशासनिक अमले ने लोकल इंटेल व एलआईयू को सक्रिय कर रखा है‚ ताकि सपाइयों को जितना हो सके सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा से दूर रखा जाए।
खैरǃ मोर्चेबंदी दोनों तरफ से है और तैयारियां भी दोनों ने भरपूर कर रखी है। इन्हीं तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी ने शनिवार को बैठक कर रविवार के आंदोलन व विरोध–प्रदर्शन को लेकर आगाह किया था। साथ ही हाईकमान के निर्देश–आदेश को भी जिले के नेताओं तक पहुंचाने का काम किया। वही वजह रही कि रविवार को किसी भी बड़े सपा नेता के हाउस अरेस्ट होने की सूचना नहीं मिली। कहीं न कहीं सभी सपा नेता पुलिस–प्रशासन को चकमा देने के लिए भूमिगत हो गए हैं‚ जो रविवार को कब और कहां जमा हो जाएंगे यह कह पाना बड़ा मुश्किल है। लेकिन सपाइयों का लक्ष्य सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा होगी। लिहाजा उनके चहनियां में जमा होने की प्रबल संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता है। जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सपाइयों के एक–एक मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल सबकुछ शांत–शांत चल रहा है‚ लेकिन सपाई कब और कैसे हल्ला बोल देंगे इसकी संभावनाओं से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। क्योंकि समाजवादी पार्टी अपने विरोध–प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। जनपद लम्बे समय से रुके कई परियोजनाओं को लेकर जिला प्रशासन व सरकार के प्रति सपाइयों की गहरी नाराजगी है जो सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा के दौरान पटल पर आने की संभावनाएं है।