देवेंद्र सिंह मुन्ना, सूर्यमुनि, मनोज डब्लू व सुशील सिंह ने भरा पर्चा
Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुई। इस दौरान सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना समेत भाजपा उम्मीदवार सूर्यमुनि तिवारी ने अपना-अपना नामांकन किया। वहीं सैयदराजा विधानसभा से सपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह डब्लू व भाजपा उम्मीदवार सुशील सिंह ने नामांकन किया। चकिया विधानसभा से बसपा प्रत्याशी विकास कुमार गौतम ने नामांकन कर चुनावी रण में ताल ठोंकी है। इस तरह बसपा, सपा व कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के दिग्गज नेताओं ने बतौर प्रत्याशी अपना नामांकन कर अपनी उम्मीदवारी को अधिकारिक जामा पहनाया।
इस दौरान चंदौली कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल के बाहर सभी दलों के समर्थकों की भारी भीड़ रही। तीन किलोमीटर का दायरा लग्जरी वाहनों से पूरी तरह पटा रहा। वहीं हाइवे समेत सर्विस रोड की दोनों लेन पूरे दिन भीषण जाम की चपेट में रहा। सर्वप्रथम सपा उम्मीदवार मनोज सिंह डब्लू पूरी सादगी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपने प्रस्तावक के साथ नामांकन कर वैसे ही सादगी के साथ लौट गए। इसके साथ ही भाजपा उम्मीदवार सूर्यमुनि तिवारी व सुशील सिंह के नामांकन प्रक्रिया के दौरान केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय शामिल हुए और काफी देर तक कलेक्ट्रेट पर रहे। उन्होंने बाहर आने के बाद भाजपा उम्मीदवारों की जीत का आह्वान किया। चकिया विधानसभा से बसपा उम्मीदवार विकास कुमार गौतम ने नामांकन कर अपनी दावेदारी की। नामांकन स्थल के बाहर कांग्रेस व भाजपा समर्थकों की भारी भीड़ नजर आयी। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की फोर्स व पीएसी बल को तैनात किया गया था। भारी गहमागहमी के कारण पुलिस बल को भीड़ नियंत्रित करने में पूरे दिन जद्दोजहद करनी पड़ा। नामांकन का परिणाम रहा कि चंदौली कलेक्ट्रेट से लगायत पूरा का पूरा चंदौली बाजार जाम की चपेट में रहा।
करोड़ों के मालिक हैं मनोज डब्लू
चंदौली। सैयदराजा से सपा प्रत्याशी मनोज सिंह करोड़ों की सम्पत्ति के स्वामी है। इसके अलावा उनके पास तीन लाख की लामा पिस्टल है। उनकी पत्नी के नाम से आधा दर्जन लग्जरी वाहन और ट्रक हैं। 10 ग्राम सोने के जेवर हैं तो पत्नी के पास 80 ग्राम सोने के आभूषण हैं। कर्नाटक में आवासीय भूमि, दाल मिल प्लांट, दुर्गा केमिकल प्लांट, हैदराबाद में दो कमरों का कटरा, सैयदराजा नगर में आवास है। शिक्षा के नाम पर बबुरा धीना से 1989 में हाईस्कूल पास हैं। मनोज सिंह असलहे के भी शौकीन हैं। उनके पास तीन लाख रुपये मूल्य की लामा पिस्टल है।