36.3 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

कानून व्यवस्था को लेकर सीएम का दावा खोखलाः शंकर स्वरूप

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। कांग्रेस पर्यवेक्षक शंकर स्वरूप मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू थे। इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति को साझा किया। साथ ही कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे एक-दूसरे का सहयोग करें और पार्टी को चंदौली में सशक्त बनाए। कहा कि पिछले चुनावों में कांग्रेस क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करती थी और कुछ सीटों तक ही सिमट कर रह जाती थी, लेकिन अबकी बार कांग्रेस स्वतंत्र रूप से यूपी के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों पर प्रत्याशी उताएगी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभरी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पिछले तीन वर्षों से संगठन को विस्तार देने के साथ ही उसे सशक्त बनाने का काम कर रहे थे। अब उस संगठन के बूते चुनाव लड़कर जीत दर्ज करने के इरादे से चुनावी मैदान में है। अबकी बार महिलाओं को प्रतिनिधित्व का अवसर देकर कांग्रेस ने उनका मान और सम्मान दोनों बढ़ाने का काम किया है। साथ ही महिला अपराध को बढ़ावा देने वाली भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने का संकल्प भी लिया है। कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ कानून-व्यवस्था को लेकर मंच से बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि यूपी में काूनन-व्यवस्था ने अपराधियों के समक्ष घुटने टेक दिए है। चंदौली एसपी आवास से सटे इंडियन बैंक में चोरी की वारदात मुख्यमंत्री के दावों पर करारा तमाचा है। जब बैंक जैसे अतिसुरक्षित स्थानों पर सेंधमारी हो जा रही है तो सुरक्षा व्यवस्था कितनी पुख्ता है उसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। कहा कि यूपी की सत्ता में वापसी के साथ ही कांग्रेस सर्वजन को सम्माजनक जीवन जीने का अवसर सृजित करेगी। नौकरी, रोजगार के साथ ही महंगाई पर नियंत्रण होगा। इस अवसर पर सतीश बिंद, डा. नारायण मूर्ति ओझा, मधु राय, रजनीकांत पांडेय, दयाराम पटेल, राधेश्याम यादव, संजय तिवारी, अमरदेव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights