Young Writer, चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जनपद दौरे पर थे। इस दौरान 02ः05 मिनट पर उनका हेलीकाप्टर महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान पर उतरा। वहां से उनका काफिला मंच की ओर बढ़ा। सीएम के मंच पर आते ही जयकारों की गूंज से पूरा का पूरा प्रांगण गूंज उठा। कार्यक्रम स्थल पर शंख व करताल बजाकर चंदौली की धरती पर सीएम का भव्य स्वागत किया गया। ऐसा लग रहा था कि जैसे योगी आए और आते ही आमजन के बीच अपने अभिवादन के साथ ही छा गए। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं व कामकाज का जिक्र किया। साथ ही जनता के प्रति अपनी जवाबदेही व फिक्र को भी अपने ही अंदाज में रखा। उन्होंने यूपी के बेहतर कानून व्यवस्था की बात की। साथ ही कानून तोड़ने वालों को सही रास्ते पर लौट आने की नसीहत दी।
सीएम योगी का अंदाजे-बयां अपने आप में अगल व अद्भुत था। वह हरबार की तरह प्रदेश की गरीब जन के प्रति नरम व स्नेह दिल दिखे। वहीं भ्रष्टाचारियों, कदाचारियों व अपराधियों को लेकर उनके तेवर वैसे ही तल्ख रहे। उन्होंने सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकार की गरिमा व छवि का ध्यान रखने की बात कही। कहा कि किसी भी सरकारी अफसर व कर्मचारी के कामकाज से सरकार की छवि पर आंच आती है तो बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अपने भाषण में सरकार के कामकाज के बदौलत नगर निकाय में भाजपा को अपार समर्थन देकर व जीत दिलाने का चंदौली की जनता से आह्वान किया। कहा कि भाजपा सरकार पूरी ताकत व शिद्दत से जनसेवा के काम में लगी है। सरकार के सुस्त व ढिले पड़ चुके कल-पुरजों को दुरूस्त किया जा रहा है, ताकि विकास का पहिया तेजी से घूमे और प्रदेश व राष्ट्र की तरक्की हो। आम आदमी की आमदनी बढ़े और वह खुशहाल हो। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सपना तेजी से साकार हो रहा है। सरकार हर आयाम को विकसित कर रही है ताकि हर वर्ग व तबका समृद्ध और सुखी है। उन्होंने जनपद में लोकार्पित व उद्घाटित योजनाओं व परियोजनाओं का एक-एक कर जिक्र किया। इसके साथ ही उससे होने वाले परिवर्तन, प्रभाव की भी जानकारी दी। कहा कि चंदौली आकांक्षी जनपद है लेकिन यह कुछ सालों में विकसित जिलों में गिना जाएगा। यही भाजपा सरकार का उद्देश्य है और उसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए पूरा का पूरा सरकारी तंत्र काम कर रहा है। उन्होंने अन्नप्राशन्न कार्यक्रम में छोटे नौनिहालों को दुलारा। साथ ही लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित कर उनका सुख–दुख भी बांटा।