Young Writer, चंदौली। समाजवादी नेता व अधिवक्ता अजय मौर्या को समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उनके मनोनयन के बाद मंगलवार को सदर कचहरी में अधिवक्ता साथियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। अजय मौर्या को पार्टी के प्रति उनके समर्पण व सहयोग के दृष्टिगत नवीन जिम्मेदारी दी गयी है।
विदित हो कि अजय मौर्या समाजवादी पार्टी के नीतियों, कार्यक्रमों व आंदोलन को आगे बढ़ाने के साथ ही हाल में संघर्ष हुए जेल गए सपा के साथियों की न्यायिक लड़ाई, उनके जमानत व कानूनी दांव-पेंच को निस्तारित करने में पूरी शिद्दत से लगे रहते हैं। इनके इसी सहयोग व साथ को देखते ही उन्हें विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अधिवक्ता सभा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इस अवसर पर सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड, सुनील सिंह मुखिया, रमाशंकर यादव, विवेक कुमार पांडेय, चंद्रशेखर खरवार, अजय राम, प्रमोद कुमार, रमेश सिंह, राम लाल यादव, कर्म देव मौर्य, दिलीप पासवान, मुरली मौर्या सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।