6.3 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

चंदौली सपा नेता लव बियार का बड़ा आरोप, कहा वोट लेने के बाद नहीं मिलता सम्मान

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। सपा नेताओं का स्वहित शुक्रवार को पार्टी हित से टकराता नजर आया। चंदौली पालीटेक्निक कालेज की जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंच पर स्थान नहीं मिलने से सपा के जिला पंचायत सदस्य लव बियार आहत नजर आए। उनका दर्द जब बर्दाश्त की सीमा पार कर गया तो उन्होंने फेसबुक पर चंद जुमले लिखकर अपनी पीड़ा बयान करते के साथ ही पार्टी के प्रति अपने प्रतिकार को भी जगजाहिर कर दिया। यह वक्त चुनाव है जब सपा के एक-एक सिपाही की जरूरत पार्टी की है। ऐसे में जिला पंचायत सदस्य का हित, पार्टी की नीति-नीतियों से टकराता नजर आया।

सपा के जिला पंचायत सदस्य लव बियार द्वारा फेसबुक पर किया गया पोस्ट।

गौरतलब है कि यह वही लव बियार है जिन्हें समाजपार्टी ने बीते पंचायत चुनाव में अपने दिग्गज नेताओं के स्थान पर वरीयता देकर टिकट दिया और चंदौली ब्लाक के सेक्टर-2 से जिला पंचायत सदस्य बनाकर क्षेत्रीय आवाम व अपने समाज के प्रतिनिधित्व का मौका दिया। चंदौली ब्लाक का सेक्टर-2 यादव बाहुल्य इलाका रहा, जहां समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपनी सक्रियता व पार्टी के वोट बैंक के बलबूते लव बियार को चुनाव जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। लेकिन वह इस मौके को भुनाने की बजाय व्यक्तिगत हित के ताने-बाने में अब तक उलझे नजर आए। लव बियार के बारे में जग-जाहिर हैं कि उन्होंने पंचायत चुनाव के पहले फेसबुक पर ही लाइव आकर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी को छोड़ने का ऐलान कर दिया था। हालांकि बाद में सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर द्वारा लव बियार की बातों को सुनकर उन्हें पार्टी में लाया गया था। इसी बीच अब लव बियार एक बार फिर फेसबुक पर अपनी समस्या के साथ नजर आ रहे हैं। चुनावी सरगर्मी के बीच सोशल मीडिया पर इस तरह की नाराजगी जाहिर कर वह समाजवादी पार्टी के राजनीतिक समीकरण बिगाड़ने में भूमिका में नजर आए। ऐसे में यह देखना होगा की जिला कमेटी किस तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई करती है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights