रामअचल राजभर ने सैयदराजा की क्रांतिकारी भूमि से फूंका सत्ता परिवर्तन की बिगुल
Young Writer, सैयदराजा। पूर्व कैबिनेट मंत्री व कद्दावर नेता रामअचल राजभर ने सैयदराजा की क्रांतिकारी भूमि से सूबे की सत्ता में परिवर्तन का बिगुल फूंका। कहा कि आज वह दौर नहीं जब तीर-तलवार के बल पर सत्ता हासिल की जाए। सत्ता में परिवर्तन के लिए अब हथियार नहीं, बल्कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान में दिए हुए मतदान के अधिकार के सही इस्तेमाल करने की जरूरत है। कहा कि वर्तमान सरकार सुनियोजित व संगठित तरीके से आरक्षण व्यवस्था पर आघात पहुंचाने का काम किया। इसे लेकर षड्यंत्र व साजिशें हो चुकी हैं अब केवल उसका क्रियान्वयन शेष है। श्री राजभर नगर स्थित रायल लान में आयोजित सपा के सामाजिक भाईचारा सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नौकरी, शिक्षा, सुरक्षा व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूरी तरह से विफल रही है। योगी सरकार मंच से मजबूत कानून व्यवस्था का दंभ भरती है और प्रदेश का ऐसा कोई भी जिला नहीं, जहां बेटियों के साथ जघन्ता व उनकी आबरू के साथ खिलवाड़ न हुआ हो। यह सरकार जब से सत्ता में आयी है भर्ती परीक्षाओं के पेपर एक के बाद एक लीक हो रहे हैं। सरकार की इस विफलता से पढ़े-लिखे नौजवानों से नौकरी का अवसर छिना जा रहा है। कहा कि यह ऐसी सरकार है जिसने मां गंगा के सफाई के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार व घोटाला करने का काम किया है। आह्वान किया चुनाव अब बेहद करीब है और परिवर्तन की इस बेला में किसी भी तरह के धोखे, भ्रम, पाखण्ड व अंधविश्वास के चक्कर में ना आएं।
पूर्व राज्यमंत्री डा.रमाशंकर राजभर ने सैयदराजा की धरती को नमन करते हुए कहा कि जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा था तो सैयदराजा की धरा से 1942 में क्रांति का बिगुल फूंका गया। ठीक ऐसे ही आज देश के काले अंग्रेजों से सत्ता को आजाद करने का बिगुल आज हम सभी को मिलकर फूंकना होगा। भाजपा झूठ की बड़ी फैक्ट्री है। भाजपा के नेता न केवल खुद झूठ बोलते हैं, बल्कि यहां कार्यकर्ताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है।
सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने मंच संभालते ही विकास के मुद्दों की बात की। कहा कि जनता के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी जैसी सुविधाओं की सोच ही हमारा उद्देश्य है। पम्प कैनाल, पावर हाउस, मेडिकल कालेज, डिग्री कालेज व सेना भर्ती जैसी उपलब्धियां केवल समाजवादी सरकार ही दे सकती है। आरोप लगाया कि भाजपा के लोग दूसरों के काम पर केवल अपना रंग चढ़ाना जानते हैैं। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य महंगू राम समेत 150 से अधिक लोगों ने सपा की सदस्यता ली, जिन्हें मुख्य अतिथि ने अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना सिंह, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार, बबलू राजभर, अंजनी सिंह, रामदुलार कन्नौजिया, संतोष उपाध्याय, मुगल अंसारी, गुलाम गौस सिद्दीकी, आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता रामजन्म यादव व संचालन नंदकिशोर राय ने किया।
सम्मेलन में बिहार से चलकर आए समर्थक
सैयदराजा। सामाजिक भाईचारा सम्मेलन में शरीक होने आए मुख्य अतिथि रामअचल राजभर के स्वागत एवं सम्मान में राजभर समाज के लोग न केवल चंदौली जनपद के अलग-अलग हिस्सों से चलकर आए थे, बल्कि पड़ोसी प्रांत बिहार से भी उनके समर्थन व चाहने वालों की भारी भीड़ जमा रही। इस दौरान रामअचल राजभर संघर्ष मोर्चा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लोगों ने माल्यार्पण करने के साथ ही चांदी का मुकुट आदि भेंट कर सम्मानित किया। वहीं संघर्ष मोर्चा अभय सिंह पिंटू ने अंगवस्त्रम व गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर जनपद आगमन पर स्वागत किया। साथ ही परिवर्तन के इस संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आह्वान किया।
मनोज डब्लू की सरलता व सहजता के हुए कायल
सैयदराजा। पूर्व कैबिनेट मंत्री रामअचल राजभर रविवार को भाजपा सरकार पर हमलावर होने के साथ-साथ ही मनोज सिंह डब्लू के सरलता व सहजता के भी कायल दिखे। उन्होंने अपने अभिभाषण में सपा नेता को सर्वसुलभ व सादगी भरा नेता बताया। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती व जनता की सेवा के लिए ऐसे नेताओं का विधायक व सांसद बनना जरूरी है, जो जनता के बीच रहे और जमीन से जुड़ा हो। क्योंकि ऐसे लोग ही जनता के दुख-दर्द को बांटने के साथ उसे समझने की संवेदना रखते हैं।