केसरवानी वैश्य समाज के पदाधिकारियों का शपथ-ग्रहण सम्पन्न
Young Writer, सैयदराजा। केसरवानी वैश्य सभा सैयदराजा कमेटी के पदाधिकारियों का सपथ ग्रहण समारोह का मंगलवार को सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने नवनिर्वाचित संरक्षक मंडल सहित सभी पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने नए पदाधिकारियों का समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि केसरवानी समाज शुरू से भाजपा का समर्थक रहा है और आगे भी भाजपा का समर्थक रहेंगे यह मेरा विश्वास है। उन्होंने समाज के लोगों को विश्वास दिलाया कि जब भी जरूरत होगी केसरी समाज के लिए तत्पर रहूंगा। विधानसभा में समाज के लोग देश की तरक्की व जनकल्याण के लिए पार्टी का सहयोग करें। इसके बाद समाज के लोगों द्वारा मुख्य अतिथि को महर्षि कश्यप महाराज चित्र बतौर स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही अंगवस्त्रम व पुष्पहार भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। जिसमें संरक्षक मंडल में पन्नालाल केसरी, कामाख्या केसरी, संजीव केसरी, विनोद केसरी, राजकुमार केसरी, संतोष कुमार केसरी, गोकुल प्रसाद केसरी, सत्येंद्र प्रसाद केसरी, रामकिशुन केसरी, उमेश केसरी, कृष्णकान्त केशरी तथा अध्यक्ष मोहित केसरी, महामंत्री हेमंत कुमार केसरी, उपाध्यक्ष किशन केसरी, मंत्री महेश केसरी, कोषाध्यक्ष ऋषभ केसरी, संगठन मंत्री आदर्श केसरी, व्यवस्था मंत्री आकाश केसरी, सूचना मंत्री विक्की केसरी को बनाया। अध्यक्षता कामाख्या केसरी, संचालन जिलाध्यक्ष अशोक सिद्धार्थ व स्वागत मोहित केसरी ने किय