Young Writer, धानापुर। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने धानापुर निवासी रेहान खान को प्रदेश सचिव नामित किया है। इसके पूर्व रेहान खान मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष के तौर पर जनपद में संगठन का नेतृत्व कर चुके हैं। समाजवादी पार्टी के प्रति उनकी सक्रियता व समर्पण भाव को देखते हुए समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश कार्यकारिणी में उन्हें जगह देते हुए सचिव पद का दायित्व सौंपा गया है। उनके मनोनयन की सूचना पर युवा सपाइयों ने रेहान खान को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करने के साथ ही माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मानित किया। उधर, रेहान खान ने कहा कि युवा साथियों के साथ विधानसभा चुनाव-2022 में समाजवादी पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने का काम प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। समाजवादी पार्टी ने हमेशा आमजन के हितों की बात की है और उस दिशा में काम करके दिखाया है। अब चाहे 300 यूनिट मुफ्त बिजली हो या समाजवादी पेंशन योजना ये सभी योजनाएं सीधे तौर पर गरीब व आम आदमी को लाभ पहुंचाने का काम करेगी। इस योजनाओं का जमकर प्रचार–प्रसार किया जाएगा।