चंदौली। आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 इंदिरा नगर निवासी दवा व्यवसाई धीरज गुप्ता की गत दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जनपद के विभिन्न दलों के नेताओं ने पहुंचकर घाटक बताया, लेकिन शुक्रवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को आंगनबाड़ी में नौकरी दी जाए, ताकि परिवार का जीविकोपार्जन हो सके। साथ ही शासन से जो भी सुविधाएं हो हर हाल में समय से उपलब्ध हो जाए। इसके अलावा इसमें जो भी दोषी हो उसके तत्काल गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं। इसमें शिथिलत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।इस दौरान जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, विधायक रमेश जायसवाल पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, सर्वेश कुशवाहा हरिवंश उपाध्याय दिलीप सोनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

