माधोपुर में एसपीजी ने पीएम की जनसभा की सुरक्षा को परखा
Young Writer, चंदौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन मार्च को प्रस्तावित जनसभा की तैयारियां माधोपुर में जोरों पर चल रही है। इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल मंगलवार को जनसभा स्थल के दौरे पर रहे। उन्होंने सभास्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही रैली के बाबत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में दो लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। इसे सफल बनाने के लिए बूथ व मंडल स्तर के कार्यकर्ता गांव-गांव लगे हैं। व्यक्ति एक-एक परिवार से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा में आने का न्यौता दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन मार्च को प्रस्तावित रैली ऐतिहासिक होने जा रही है। इसके लिए सभास्थल को सुसज्जित करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। पंडाल के साथ-साथ मंच के निर्माण का कार्य चल रहा है, वहीं लोगों के बैठने के लिए करीब 25 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं। पीएम इस जनसभा से जिले के सभी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। कहा कि भाजपा सरकार ने रोजगार देने का काम किया है, बेरोजगारी को लेकर विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है। उधर, दूसरी ओर एसपीजी की टीमें पीएम नरेंद्र मोदी के लिए सुरक्षा घेरा बनाने की अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देती नजर आयीं। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर वायु सेना के हेलिकाप्टरों को भी सभास्थल पर उतारा गया। वहीं कई चक्र वायुसेना के हेलिकाप्टर हवा में मंडराते रहे। इस दौरान सुरक्षा के एक-एक बिंदु को जांचा व परखा गया। एसपीजी के अधिकारियों हेलीपैड के साथ-साथ पंडाव व मंच की सुरक्षा को देखा गया। साथ ही सभास्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को मंच तक ले जाने के लिए सड़क के निर्माण का भी कार्य युद्ध स्तर पर चलता है। इस दौरान प्रेसवार्ता में अनिल सिंह, शशिशंकर सिंह, शिवराज सिंह आदि उपस्थित रहे।
इनसेट—
गृहमंत्री के सभा की तैयारियां मुकम्मल
चहनियां। बलुआ स्थित बाल्मीकि इंटर कालेज के फील्ड पर बुधवार को भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसे लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। मंच से लेकर बैठने की ब्यवस्था को लेकर बिधान सभा प्रभारी व अन्य कार्यकर्ताओ ने जायजा लिया। सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया। आगमन से पूर्व पुलिस अधीक्षक ने एलआईयू अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह, बलुआ थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी फोर्स के साथ सुरक्षा ब्यवस्था का निरीक्षण किया। वहीं सुरक्षा में कोई कमी न हो इसके लिए निर्देश दिया। मंच से लेकर जनसभा में उपस्थित लोगों के बैठने को लेकर विधानसभा प्रभारी राणा प्रताप सिंह, भाजपा नेता अरबिंद पाण्डेय ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।