चन्दौली – बसपा की तरफ से जारी ताजा सूची में जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. जिसमें सैयदराजा से अमित यादव लाला जबकि चकिया सुरक्षित सीट से विकास गौतम आजाद को प्रत्यासी घोषित किया है. हालांकि इनके टिकट मिलने की उम्मीद पहले से ही जा रही थी. बसपा ने दोनों ही उम्मीदवारों को प्रभारी नियुक्त कर दिया था.

बता दें कि अमित यादव धानापुर के रामरजाय गांव निवासी है. समाजवादी पार्टी की सरकार में अमित यादव की पत्नी ब्लॉक प्रमुख भी रह चुकी है. वहीं अमित भी समाजवादी पार्टी में लंबे समय राजनीति में सक्रिय रहे. उन्होंने सपा से टिकट के लिए आवेदन भी किया था. लेकिन टिकट न मिलने की स्थिति बसपा का दामन थाम लिया क्षेत्र में सक्रिय हो गए. इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने भी उन्हें सैयदराजा विधानसभा प्रभारी बनाकर उम्मीदों को पंख लगा दिया.
वहीं चकिया सुरक्षित सीट से विकास गौतम आजाद को प्रत्यासी बनाया है. जो की बसपा के लिए फाउंडर मेम्बर और सांसद रहे है गांधी आजाद के बेटे है. जो पिछले काफी दिनों से बतौर प्रभारी सक्रिय भी रहे. साथ ही मजबूत दावेदारी पेश कर रहे है.