Young Writer, चंदौली। जन अधिकार पार्टी की मासिक बैठक बुधवार को जिला कार्यालय पर हुई। इस दौरान प्रदेश सचिव रामकृष्ण प्रजापति एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव कन्हैया सिंह कुशवाहा ने छह दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई। जिला प्रभारी गिरधारी लाल मौर्य ने बताया कि पार्टी छह दिसंबर को बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाने जा रही है। उक्त अवसर पर बाइक जुलूस निकालकर बाबा साहब के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मौर्य ने कहा कि बाबा साहब ने भारतीय समाज को संविधान के रूप में मजबूत आधार दिया है, ताकि उनके अधिकार सुरक्षित रहें और वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। कहा कि जन अधिकार पार्टी बाबा साहब डा. भीमराव के सपनों को साकार करने की दिशा में काम कर रही है। पार्टी का उद्देश्य है कि पिछड़ों व दलितों के अधिकारों का संरक्षण हो और उन्हें उचित राजनीतिक भागीदारी मिले। बैठक में जिला महासचिव भोलानाथ विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद, चंद्रशेखर मौर्य, अजीत कुशवाहा, सौरभ मौर्य, रामभजन मौर्य, भन्ते कल्याण प्रदीप मौर्य, अवधेश मौर्य, हीरामन पाल आदि उपस्थित रहे।