कृषि विज्ञान केंद्र में पीएम व सीएम के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
चंदौली। केंद्र सरकार के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह की मौजूदगी में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र सहित समस्त विकास खंडों में किया गया। जनपद के कृषि विज्ञान केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा.महेंद्र नाथ पांडेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।


केंद्र एवं प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर रही है जिसका लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र एवं राज्य की सरकार सेवा, सुशासन एवं लोक कल्याण के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के तहत देश भर के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक धनराशि का डिजिटली स्थानांतरण किया गया। इससे जनपद के 157550 किसान प्रधानमंत्री किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त प्राप्त कर लाभान्वित हुए। केंद्रीय मंत्री द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बैंक सखियों को साड़ी वितरित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण के चिन्हित लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चाभी प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त उज्जवला योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना, मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि एवं अन्य योजनाओं के चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का स्टाल व प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।