फोटो-04
मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते बीडीओ।
Young Writer, चकिया। चकिया विधानसभा के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी कार्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गयी। जिसे खंड विकास अधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नगर भ्रमण कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया।
इस दौरान एडुलीडर्स ग्रुप के संयोजक सचिन सिंह ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके पीछे मंशा यह है कि मतदाता जागरूक हों और जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़े। इसी मंशा के साथ चकिया में भी जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है। उक्त कार्यक्रम के तहत डोर-टू-डोर लोगों से सम्पर्क कर उन्हें मतदान के महत्व व लोकतंत्र के महत्व को बताने व प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। इसके बाद रैली निकालकर आंगनबाड़ी समूह, एनआरएलएम, बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर मतदाताओं से मिलकर सात मार्च को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर सीडीपीओ राकेश बहादुर, खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद यादव, निशा सिंह, सह संयोजक अरविंद सिंह जी एवं दिव्यांग साथी भी मौजूद रहे।