Young Writer, चंदौली। लड़की हूं, लड़ सकती हूं अभियान को लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीर है। अभियान को गति देने हुए कांग्रेसियों ने सोमवार को मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति पार्क के पास पम्पफेट बांटकर युवा महिला मतदाताओं व युवतियों को पार्टी से जोड़ने की पहल की और पार्टी के उद्देश्य व मंशा से जोड़ा। जिला प्रभारी सरिता पटेल, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी व डा. नारायण मूर्ति ओझा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने पार्टी के पम्फलेट वितरित किया। कांग्रेसियों ने अभियान के जरिए 100 अधिक नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का काम किया।
इस दौरान सरिता पटेल ने कहा कि कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिलाओं को हिस्सेदारी देकर चुनाव लड़ाने का काम करेगी, ताकि महिलाओं को उचित राजनीतिक भागीदारी के संकल्प व सपरे को पूरा किया जा सके। इसके अलावा छात्राओं को स्मार्टफोन व स्कूटी देने का काम भी पार्टी करेगी। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि घर का बजट व्यवस्थित रहे इसके लिए कांग्रेस साल में तीन सिलेंडर मुफ्त में देने का काम करेगी। नए पद सृजित कर सरकारी नौकरी में 40 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। वृद्धा व विधवा महिलाओं को प्रति माह एक हजार पेंशन देने का भी काम होगा। इसके साथ ही अपने विभाग को सेवाएं दे रही आंगनबाड़ी व आशा बहुओं का मानदेय 10 हजार प्रतिमाह किया जाएगा। डा. नारायण मूर्ति ओझा ने कहा कि प्रदेश में वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालय खोले जाएंगे। साथ ही किसानों का कर्जा माफ, 2500 प्रति कुंतल की दर से धान-गेहूं की खरीद सुनिश्चित होगी। 20 लाख को रोजगार देने के साथ संविदा व ठेका कर्मियों को नियमित कर उनका जीवन सुधारा जाएगा। सभी तरह की बीमारियों का ईलाज भी मुफ्त होगा। कहा कि इसी वचन व वादे के साथ अबकी बार कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। इस अवसर पर प्रदीप मिश्रा, राहुल सिंह, विवेक सिंह, इंद्रजीत मिश्रा, संजय मिश्रा, नरेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।