चंदौली। सांसद खेल स्पर्धा के तहत शनिवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान पर जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान ब्लाक स्तर पर विजयी प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल विधाओं में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं केंद्रीय मंत्री एवं सांसद महेंद्र पांडेय ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। साथ ही प्रतियोगिता का समापन किया।
इसके अलावा सांसद व डीएम एकादश के बीच मैत्रीय कैनवास क्रिकेट मैच दिवारात्रि खेला गया। इसमें सांसद एकादश 29 रन से विजयी रही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलकूद शरीर के सभी अंगों को दुरुस्त रखता है। स्पर्धा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना एवं उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। ताकि आगे चलकर युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन कर सकें। उन्होंने खिलाड़ियों को कुश्ती प्रतियोगिता में प्रयोग के लिए गद्दा खरीदने के लिए 6 लाख रुपये अपने सांसद निधि से देने की घोषणा भी की। वहीं खिलाड़ियों को रेसलिंग मैट भी सांसद निधि से दिए जाने का भेरासा दिया। ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सैयदराजा विधयाक सुशील सिंह ने कहा कि खेलकूद में जनपद चंदौली अपना नाम रोशन करेगा। इसके लिए खिलाड़ी पूरे मन से मेहनत कर रहे हैं। सुविधाओंं व सनसाधन का अभाव नही होने दिया जाएगा इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव सिंह एसपी अंकुर अग्रवाल, सीडीओ अजितेंद्रनारायण, जिला युवा कल्याण अधिकारी सुबाषनी के अलावा अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधियों में , साधना सिंह के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, जितेंद्र पांडेय, राणा प्रताप सिंह, शिवराज सिंह, शिवशंकर पटेल, आशुतोष सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
इनसेट…..….
चंदौली। सांसद खेल स्पर्धा के तहत शनिवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान पर जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, वालीबाल सहित अन्य खेल आयोजित किए गए। इस दौरान बालक वर्ग के 100 व 200 मीटर दौड़ में धर्मेंद्र प्रथम व सुभम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 400 व 800 मीटर में अंकित प्रथम व धीरज दूसरे स्थान पर रहे। वहीं बलिका वर्ग के 100 व 200 मीटर में वैशाली प्रथम व अंतिमा द्वितीय रही। जबकि 400 और 800 मीटर में प्रिया प्रथम एवं आरजू शाक्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती बालक वर्ग में 50 किलो भार वर्ग में प्रियांशु प्रथम, धीरज भारती द्वितीय, 57 किग्रा में अमन प्रथम व प्रहलाद द्वितीय, 65 किग्रा में अमित प्रथम एवं विशाल शर्मा द्वितीय, 74 क्रिगा में अंगद प्रथम और चुलबुल द्वितीय, 74 प्लस किग्रा में मृत्युंजय यादव प्रथम व प्रमोद यादव द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग के 50 किग्रा में संतोष प्रथम, सोनम द्वितीय, 55 किग्रा में पूजा चौहान प्रथम व अनामिका द्वितीय, 60 किग्रा में पलक प्रथम एवं वंदना द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी बालक वर्ग में चंदौली विजेता रहा और शहाबगंज उपविजेता बना। कबड्डी बालिका वर्ग में चंदौली विजेता व नौगढ़ उपविजेता रहा। सभी विजयी खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।