नामांकन के मुताबिक स्नातक तक पढ़े हैं सपा के सकलडीहा विधायक
Young Writer, चंदौली। सकलडीहा विधायक व सपा प्रत्याशी प्रभुनारायण यादव ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच अपना नामांकन किया। निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत शपथ पत्र में अनुसार प्रभुनारायण यादव स्नातक तक पढ़े हुए हैं। नामांकन करके कलेक्ट्रेट से लौटे सपा विधायक व प्रत्याशी प्रभुनारायण सिंह यादव ने अपने वर्तमान कार्यकाल को सबसे खराब बताया। कहा कि जनहित व विकास के मुद्दों पर सरकार ने उनके प्रतिनिधित्व को स्वीकार नहीं किया, क्योंकि वह समाजवादी पार्टी के विधायक थे। लिहाजा सत्ता में वापसी के साथ ही शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही सकलडीहा सामुदायिक अस्पताल को बेहतर और उच्च स्तरीय सेवाओं से लैस किया जाएगा। साथ ही बालिकाओं को शिक्षित बनाकर सशक्त व स्वावलम्बी बनाएंगी। साथ ही महिलाओं के सामाजिक सुरक्षा व समाज में उन्हें सम्मान दिलाने का काम समाजवादी पार्टी करेगी।

इसके अलावा सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने सड़कों की दुर्दशा के लिए सरकार पर हमला बोला। कहा कि समाजवादी सरकार बनने के बाद हाल-बदहाल पड़ी सड़कों को बेहतर किया जाएगा। यह बुनियादी विकास प्राथमिकता है। साथ ही लोक आस्था का केंद्र रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ की भव्यता को शिखर प्रदान करने की कोशिशें होगी। आरोप लगाया कि सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा कीनाराम मठ को भी ठगने का काम किया, जिस वक्त उद्घाटन करने चाहिए, सीएम भाजपा के वोट बैंक को मजबूत करने के लिए झूठे और बेबुनियाद शिलान्यास कार्यक्रम रखकर लोगों में भ्रम फैलाने का प्रयास कर गए, लेकिन जनता व सजग, सतर्क व जागरूक हो चुकी है। सकलडीहा विधायक द्वारा नामांकन पत्र में दिए गए विवरण के अनुसार सपा प्रत्याशी प्रभुनारायण यादव के पास लाखों रुपये की चल और अचल संपत्ति है। कैलावर में पुस्तैनी मकान, मुगलसराय के कैलाशपुरी में घर और गोमतीनगर लखनऊ में फ्लैट है। दो लाख नकदी है तो पत्नी के पास नकदी के रूप में 50 हजार रुपये हैं। इनके पास एक इनोवा कार और 20 ग्राम सोना है वहीं पत्नी के पास सौ ग्राम सोना और एक किलो चांदी के आभूषण है। असलहों की बात करें तो इनके पास 12 बोर की एसबीबीएल और एक रिवाल्वर है। प्रभुनारायण यादव के खिलाफ कुल सात मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें 307 और 323 जैसी संगीन धाराएं भी जुड़ी हैं। हालांकि पांच मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं और दो की विवेचना चल रही है।