Young Writer, धानापुर। सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने रविवार को क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में ग्रामीणों से जनसंवाद किया। इस दौरान गांव के गली-मोहल्ले व बस्तियों में जाकर लोगों को समाजवादी विचारधारा से जोड़ा। साथ ही सत्ता परिवर्तन में उनका साथ व योगदान मांगा। उन्होंने कहा कि जनता के लिए काम करने वाली सरकार के गठन में आमजन का साथ बहुत जरूरी है। सपा सरकार में जनहित में हुए काम को फिर से दोहराने के लिए हम सभी को मिलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाना होगा।
उन्होंने बीते पांच सालों में आमजन की बढ़ी दुश्वारियों को गिनाया। कहा कि यदि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा के मुद्दे पर पूरी तरह से विफल हुई है। बेटियों की सुरक्षा व शिक्षा का भरोसा देकर सत्ता में आयी भाजपा सरकार न तो उन्हें सुरक्षा दे पायी और ना ही शिक्षा के बंदोबस्त करने में ही सफल रही है। कहा कि हाथरस की घटना को पूरे देश ने देखा। अंतर्राष्ट्रीय पटल पर देश के साथ ही यूपी का नाम खराब हुआ। स्वास्थ्य सेवाओं की बात करें तो कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य सेवाएं किस कदर बेपटरी थी उसे लोगों ने न सिर्फ देखा, बल्कि उनके दंश को भी झेला। आज जनपद चंदौली में अतिमहत्वपूर्ण एंबुलेंस सेवाओं को सरकार ने बर्बाद करने का काम किया है। घंटों फोन करने पर भी एंबुलेंस लोगों के घर व घटनास्थल तक नहीं पहुंच रहे हैं, जबकि यदि एंबुलेंस सेवाएं सपा सरकार में लोगों के लिए बड़ी मददगार साबित हुई थी। सरकार ने यूपी पुलिस की आधुनिक सेवा यूपी-100 डायल को भी बेपटरी करने का काम किया है। कहा कि ऐसी सरकार को हटाने के लिए सपा ने झंडा लगाओ अभियान लगाया है ताकि पार्टी के परचम को विधानसभा चुनाव में ऐसे ही बुलंद रखा जाय। इसके पूर्व मनोज सिंह डब्लू ने शिवदासीपुर, नोनारी, गुरेहूं, नेगुरा गांव में सपा समर्थकों को झंडा भेंट करने के साथ-साथ जगह-जगह पार्टी का ध्वज फहराया।