रामगढ़ जाते हुए सीओ से हुई झड़प के बाद पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
Young Writer, चहनियां। सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह से झड़प के बाद सोमवार को पुलिस ने मामले एफआईआर दर्ज की है, जिसमें सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व संतोष यादव को मुख्य अभियुक्त बनाते हुए उन पर 7सीएलए समेत आधा दर्जन धाराएं लगाई हैं। उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह की तहरीर पर बलुआ पुलिस ने सकलडीहा विधायक समेत 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या-284/2021, अंतर्गत धारा-147, 149, 186, 189, 343 व 353 के साथ 7 सीएलए के अंतर्गत दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्यवाही की सीओ सकलडीहा के पलटवार के रूप में देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी भी इस मामले में पीछे हटने के मूड में बिल्कुल नहीं है। फिलहाल आगे क्या होगा इस बाबत कुछ कह पाना मुश्किल है।
विदित हो कि रामगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा के दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव व अन्य दिग्गज सपाई जुलूस के साथ रामगढ़ जा रहे थे। आरोप है कि बीच रास्ते में पुलिस ने जब रोकना चाहा तो इस बीच पुलिस द्वारा हुए लाठीचार्ज से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व सीओ सकलडीहा अनिरूद्ध सिंह आमने-सामने आ गए और मामले ने तुल पकड़ लिया, जो जिले से लगायत राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहा। इस मामले में बलुआ थाने के उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह, अरविंद कुमार एवं अवध बिहारी यादव के अलावा सिपाही परमात्मा यादव, पंकज यादव, विनोद कुमार यादव ने तहरीर देकर सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व सपा नेता संतोष यादव समेत 100 से 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसमें सरकार विरोधी नारे लगाते हुए रामगढ़ सभा की ओर कूच करने और रोकने पर सपा नेताओं द्वारा पुलिस फोर्स के साथ हाथापाई करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ पुलिस फोर्स पर हमलावर होने की शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा आवागमन को बाधित करने की भी शिकायत पुलिस तहरीर व एफआईआर में है। उक्त तहरीर के आधार पर बलुआ थाने में पुलिस ने एफआईआर-284/2021, अंतर्गत धारा-147, 149, 341,353 व सीएलए के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
