Young Writer, चंदौली। समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारियों ने बुधवार को साइकिल यात्रा लेकर गांवों की ओर निकल पड़े। इस दौरान समाजवादी वचन-पत्र में उल्लिखित वादों को जनता के बीच रखा। समाजवादियों ने बकायदा लोगों को वचन-पत्र उल्लिखित वादों को पढ़कर सुनाया। साथ ही उन योजनाओं के अमल में आने के बाद उनके जीवन में आने वाले सकारात्मक बदलाव को भी बताया। सयुस कार्यकर्ताओं ने बिसौरी, सिरसी, हिनौती आदि गांवों में जनसम्पर्क किया।

इस दौरान सयुस जिला महासचिव दिलीप पासवान ने कहा कि सपा सरकार लड़कियों की शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। सपा सरकार बनी तो लड़कियों को पोस्ट ग्रेजुएट तक की शिक्षा सपा सरकार का जिम्मा होगी। तीन महिला के अंदर जातिगत जनगणना कराई जाएगी, ताकि पिछड़ों व दलितों को उनकी जनसंख्या के सापेक्ष सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा, दो बोरी डीएपी और पांच बोरी यूरिया सरकार मुफ्त दी जाएगी। समाजवादी कैंटीन में 10 रुपये की थाली में गरीबों को भोजन का बंदोबस्त होगा। सपा सरकार गरीबों को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त दी जाएगी। साथ ही छात्रों को लैपटाप योजना से लाभान्वित किया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों व अफसरों को पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाएगा। सपा सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए छह प्रतिशत बजट खर्च करेगी। प्रदेश में बड़े पैमाने पर विश्वविद्यालयों का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान चंदौली ब्लाक अध्यक्ष मनोज यादव, लल्लू, सूर्यप्रकाश, बलवंत, रोशन, उमेश, प्रिंस, हनुमान, गजेंद्र आदि उपस्थित रहे।
