6.5 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

सपा प्रत्याशी को अखिलेश समझकर करें वोटः राजनारायण

- Advertisement -

Young Writer, कमालपुर। सपा के प्रमुख प्रदेश महासचिव राजनारायण बिंद ने बेटियों को पढ़ाने व आगे बढ़ाने पर बल दिया। कहा कि बेटियां को बराबरी का दर्जा दें, तभी समाज में व्यापक बदलाव आएगा। आह्वान किया कि विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है लिहाजा बूथ, सेक्टर व जोनल प्रभारी चुनाव को मजबूती से लड़ने व उसे जीतने पर चिंतन-मंथन करें। कहा कि सपा का प्रत्याशी चाहे कोई भी उसे अखिलेश यादव समझकर वोट दें। पिछले बार पूर्वांचल ने समाजवादी के नारे को बुलंद किया था। अबकि बार एक बार फिर से सपा की सरकार बनने जा रही है लिहाजा आप सभी जाति, धर्म व क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर समाजवाद के परचम को लहराएं। श्री बिंद शुक्रवार को अहिकौरा इंटर कालेज में आयोजित सपा पिछड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन में बर्तार मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान सपा प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डा. विनोद कुमार बिंद ने कहा कि समावादी पार्टी ने शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा व रोजगार जैसी मुद्दों को मुकम्मल किया। यही वजह रही कि सपा सरकार में प्रदेश ने चहुमुखी विकास किया। अखिलेश सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में 108 व 102 एंबुलेंस सेवांए दी। सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यूपी-100 डायल योजना को लाया। समाजवादी पेंशन योजना देकर रोजगार जैसे मुद्दे पर सपा की सरकार सफल साबित हुई।

सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विरेंद्र बिंद डाक्टर ने सपा सरकार में बेटियों को बेहतर शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा, ताकि उन्हें उज्ज्वला व हैण्डपम्प जैसी योजनाओं की जरूरत नहीं पड़े। जब भाजपा हारने लगती है तो तरह-तरह के षड्यंत्र रचती है। कहा अतिपिछड़ों को अपने ऊपर हुए जुल्म-ज्यादती को याद रखना होगा और उसका करारा जवाब अपने वोट के जरिए देने के लिए तैयार रहना होगा। भाजपा सरकार में नाम व जातियां देखकर कार्यवाही किया गया है। भाजपा ने मतभेद‚ भेद को बढ़ावा किया‚ जिससे समाज में अशांति‚ असमानता व अराजकता का माहौल कायम हुआ है। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष सत्य नरायण राजभर, नफीस अहमद गुड्डू, गार्गी सिंह पटेल, रामजन्म यादव, योगेंद्र यादव चकरू, बबलू राजभर, रमेश यादव, परवेज अहमद जोखू, शोएब हाशमी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights