चंदौली। यूपी विधानसभा सत्र में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने सैयदराजा के मनराजपुर प्रकरण को उठाया। बताया कि आज भी पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है, जिसे न्याय दे पाने में सरकार विफल साबित हुई। इस प्रकरण में सैयदराजा पुलिस इंस्पेक्टर और थाने की फोर्स ने कन्हैया यादव के घर पर दबिश डाली। उस वक्त घर पर उनकी दो बेटियों के साथ पुलिस वालों ने मारपीट की, जिससे निशा की जान चली गई।सकलडीहा विधायक ने कहा कि इस मामले में एफआईआर हुआ, पुलिस के आला अफसर पहुंचे, लेकिन आज तक किसी भी आरोपी पुलिस वाले की गिरफ्तारी नहीं ही पाई, यह यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल है। कहा कि सरकार ऐसे मामलों में न्याय देने की बजाय मामलों की लीपापोती करती है। यदि ऐसा नहीं होता तो पीड़ित परिवार के साथ तमाम संगठनों को चंदौली में धरना और अनशन नहीं करना पड़ता, जो आज भी चल रहा है। मांग किया कि मनराजपुर प्रकरण का हाइकोर्ट के जज की निगरानी में जांच कराई जाय, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। कहा कि सरकार से उम्मीद है इस प्रकरण की जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उचित कदम उठाएगी।