भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह को सौंपा अपना आवेदन पत्र
Young Writer, चंदौली। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह (Sarita Singh) मंगलवार को भाजपा कार्यालय पहुंचकर मुगलसराय विधानसभा ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की और अपना आवेदक पत्र जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह को सौंपकर चुनाव लड़ने की चर्चाओं को अधिकृत किया। उन्होंने कहा कि जनसेवा के उद्देश्य के साथ विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनहित में जो कार्य किया है उससे जनता सीधे तौर पर प्रभावित हुई है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता विश्व पटल पर प्रकाशमान हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है। विकास का यह सिलसिला यूं ही चलता रहे। इसी प्रयास को मुकाम देने के लिए भाजपा के परचम तले चुनाव लड़ने की इच्छा को आज पार्टी के समक्ष रखा गया है। उम्मीद है पार्टी मेरे सेवाभाव, पार्टी के प्रति समर्पण व आमजन में मेरी मजबूत उपस्थिति को संज्ञान में लेने का काम करेगी। भाजपा ने जिस तरह से आम आदमी के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है वह जन आकांक्षाओं का सम्मान करने वाला है। कहा कि विकास तभी सार्थक व सही दिशा प्राप्त करती है जब वह लोगों की आकांक्षा व आवश्यकता के अनुरूप हो। इसी बात को ध्यान में रखकर चंदौली जिला पंचायत ने एक दशक से अधिक समय तक जनपद के विकास को गति देने का काम किया है।