Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के पचफेड़वा स्थित एसआरबीएस महाविद्यालय में रविवार को निःशुल्क नेत्र महाशिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन वाराणसी के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा.धर्मेंद्र प्रधान द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि का आयोजक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उक्त महाशिविर में हाईटेक विदेशी मशीनों द्वारा पांच हजार मरीजों के आंख की जांच की गयी। इस दरम्यान दो हजार लोगों को निःशुल्क चश्मे आदि का वितरण किया। 2500 लोगों को चिकित्सकीय परामर्श व दवाएं भी दी गयीं।
इस दौरान छत्रबली सिंह ने कहा कि आंखें मानव शरीर का एक अनमोल अंग है, जिससे ईश्वर रचित इस खुबसूरत जहां को देखा जा सकता है। उसकी खूबसूरती को इन्हीं आंखों से महसूस किया जा सकता है। लिहाजा हमारा प्रयास है कि जनपद के उन लोगों तक मदद पहुंचाई जाय जो धनाभाव के कारण आंखों में आयी बीमारियों का समुचित उपचार करा पाने में अक्षम है। ऐसे लोगों के आंखों की देखभाल व उनकी मदद के लिए लगातार कैम्प लगाए जा रहे हैं। आज महाकैम्प लगाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। कहा कि खूबसूरत आंखों के संरक्षण के सपने को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद एवं आंखों की अन्य बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें लगभग एक लाख लोगों को लाभान्वित करने की योजना है। मेरा जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित है इसके लिए आम जनता से जनसंपर्क कर हर संभव प्रयास कर रहे हैं लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर लोगों की मदद लगातार जारी है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि इस दुनिया में जन्म लेने वाले सभी प्राणियों के लिए उनकी आंखें अनमोल हैं इसलिए इनकी बेहतर देखभाल बहुत जरूरी है। स्वस्थ आंखों से ही इस सुंदर धरा की खूबसुरती को निहारा जा सकता है। यही वजह है कि आंखों को अनमोल कहा गया है क्योंकि इसके बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नही देख सकते। यह जानते हुए भी अक्सर हम आंखों की देखभाल के बारे में बहुत गंभीरता से नहीं सोचते। श्यामजी सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम सभी मिलकर सामाजिक कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें। ताकि समाज के अभावग्रस्त व निराश्रित लोगों तक मदद पहुंच सके। उक्त नेत्र शिविर में वाराणसी से आए 28 नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने आठ हजार नेत्र रोगियों की। उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श व दवाएं दी गई। इसके अलावा उन गरीब वर्ग के नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है, जिनका 10 व 11 जनवरी को निःशुल्क आपरेशन कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा भी उपस्थित थे।