धानापुर(चंदौली):अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर अमर शहीद धानापुर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा अंतरप्रांतीय फुटबाल प्रतियोगिता का गुरुवार को फाइनल मैच खेला गया। मिरचा को हरा कर बारा गाजीपुर की टीम ने खिताब पर किया कब्जा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच मिरचा और बारा गाजीपुर के बीच खेला गया।90 मिनट के खेल के पहले हाफ के शुरुआत में ही बारा की टीम नशानदार गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक बरकार रहा।



फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि खेल में हार से निराश होने की बजाय उसकी गलतियों से सीख लेकर जितने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा जिस तरह का आयोजन इस मैदान पर किया जा रहा वह काबिले तारीफ है।खेल के लिए इस क्षेत्र के युवाओं को जो भी मदद की आवश्यकता हो उसके लिए मैं हमेशा तैयार हूं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पे इस तरह के आयोजन सराहनीय है।साथ ही खिलाड़ियों द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन की भी सराहना किया।आये हुए अतिथियों का स्वागत समिति के संरक्षक ब्लाक प्रमुख अजय सिंह व अध्यक्ष रुस्तम खान ने किया।कमेटी द्वारा मैन ऑफ द मैच मिरचा की टीम के नदीम को दिया गया जबकि मैन ऑफ द सीरीज बारा गाजीपुर की टीम के अभय को दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल,राजेश सिंह,कोच नन्हे सिंह,कमलाकांत मिश्र, अशोक सिंह,विश्वनाथ सिंह, शाहआलम खान,अरशद खान , हसनैन खान,राजन खान,इरफान खान,तुफैल खान आदि लोग मौजूद रहे ।कमेंट्री आतिफ खान ,हाजी इनाम खान एवं इमरान खान ने संयुक्त रूप से किया।