यातायात नियमों की जानकारी देते एआरटीओ विनय कुमार।
Young Writer, चंदौली। तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को एआरटीओ विनय कुमार की ओर से यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एआरटीओ विनय कुमार ने चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। कहा कि यातायात नियम राहगीरों व वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं, जिसके अनुपालन से सड़क हादसों में कमी लायी जा सकती है।
उन्होंने वाहन चालकों को प्रेरित किया कि किसी भी नियम को चालान कटने या फिर कार्यवाही के डर से नहीं, बल्कि अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए अमल में लाए। बाइक चालकों के हेलमेट की अनिवार्यता है, जबकि कार चालकों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। क्योंकि वाहन चलाते समय यदि हादसा हो जाय तो वाहन में लगे सुरक्षा उपकरण तभी क्रियाशील होते हैं जब उसमें सवार लोग सीट बेल्ट का इस्तेमाल कर रहे होते हैं। इसके अलावा वाहन को निर्धारित गति सीमा के अंदर चलाएं। सड़क किनारे लगे संकेतों को ध्यान में रखें और आबादी वाले इलाकों में वाहन की गति धीमी कर दें, ताकि कोई भी व्यक्ति वाहन के सामने आ जाए तो हादसा होने से रोका जा सके। इसके अलावा उन्होंने मालवाहक चालकों को ओवरलोड वाहन न चलाने की नसीहत दी। कहा कि ऐसा करने से पब्लिक प्रापर्टी को नुकसान होता है जिस पर कार्यवाही का प्रावधान है। इसके साथ ही लगभग तीन दर्जन वाहनों का चालान भी किया गया।