धानापुर शहीद स्मारक समिति से क्षुब्ध जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने शहीद स्मारक के मुख्य गेट पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन भी बाहर से माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि देना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि समिति के मनमाने रवैया के चलते मदरसा परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर इफ्तिखार जावेद को भी चाबी ना मिलने के कारण तो बाहर से ही माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि देनी पड़ी थी।इसी मनमाने रवैये के चलते गणतंत्र दिवस के दिन भी लोगो के बाहर से या बिना श्रद्धांजलि दिए वापस जाना पड़ा।
अंजनी सिंह ने आरोप लगाया कि समिति के लोगो दल विशेष से प्रभावित है और उनके इशारे पे कार्य करते है । कहा ऐसा लगता है समिति का निजी संम्पत्ति है ये भरम ठीक नही है। शहीद स्मारक सभी के लिए है और इसपर सभी का सामान अधिकार है। समिति के गैरजिम्मेदाराना कृत्य से कई बार कई लोगो को गेट पर से ही श्रद्धांजलि देनी पड़ी है । कइयो को बिना श्रद्धा के सुमन चढ़ाए बगैर ही वापस।जाना पड़ा है।कहा कि समिति।के लोगो को गेट खोलने के लिए बार बार फोन किया गया लेकिन फोन नही उठा।कहा गणतंत्र दिवस के दिन ऐसे स्थलों को पूरे दिन खोल के रखना चाहिए जिनके दम पे हमको आज़ादी मिली जिसके चलते 26 जनवरी को हम राष्ट्रीय पर्व मनाने का अवसर प्राप्त हुआ उनको श्रद्धा के सुमन अर्पित करने में कोई अड़चन नही आनी चाहिए।अंजनी सिंह ने समिति के इस रवैये से नाराज़ दिखे और गेट पर काफी देर बैठे रहे लेकिन जब कोई नही आया तो उन्होंने थाना परिसर में स्थापित शहीदों स्मारक पर शीश नवाया और श्रद्धांजलि दी।