3.3 C
New York
Monday, February 3, 2025

Buy now

काम किसी और का, नाम किसी और का, दाम किसी और को!

- Advertisement -

भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा शहाबगंज ब्लाक

Young Writer, इलिया। भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा देखनी है तो चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक इसका उत्तम उदाहरण माना जा सकता है। क्योंकि यहां विकास व जनकल्याण की बजाय सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार के नित नए आयाम व कीर्तिमान गढ़ रहा है। ताजा मामला ब्लाक क्षेत्र के लेहरा खास गांव का है जहां मनरेगा मजदूरों की सूची में एक ऐसा नाम भी दर्ज है जो सरकार को अपनी आमदनी पर कर देता है जिससे कागजी झोल करके सरकारी तंत्र ने मनरेगा मजदूर का जामा पहनाने का काम बड़ी निपुणता से किया। लेकिन जब गांव के कुछ लोगों को इसकी भनक लगी तो वे पड़ताल में जुट गए और जब मामले गंवई लोगों ने अपने माध्यमों से खंगाला तो एक के बाद एक चौकाने वाले तथ्य सामने आए।

बतौर मनरेगा मजदूरी रामू के जाब कार्ड में अंकित कार्य का विवरण।

दरअसल लेहरा गांव ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान ने रामू नामक एक व्यक्ति को जाब कार्ड जारी किया है, जिसका क्रमांक यूपी-71-008-057-001/354 एवं फैमिली आईडी-354 है, जिसका पंजीयन दिनांक 15 मई 2021 दर्शाया गया है। उक्त व्यक्ति के जाब कार्ड से बैंक आफ बड़ौदा का बैंक एकाउंट संख्या दर्ज दिखाया गया है। जिसके जाब कार्ड पर 2856 रुपये बतौर मजदूरी भुगतान भी किया गया। ये सभी आंकड़े मनरेगा की वेबसाइट पर अंकित है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर रामू पुत्र विजयी हैं कौन? जी हां! असल पेंच यही है कि लेहरा खास निवासी रामू पुत्र विजयी ठेकेदार हैं जो सरकार को अपनी आमदनी पर टैक्स की अदायगी भी करते हैं। ऐसे में इनका बतौर मनरेगा मजदूर नामांकित होना नियम-नियमावली के खिलाफ है।

इसके साथ ही इनके नाम पर अंकित बैंक का आफ बड़ौदा का खाता संख्या-28170100008605, शाखा सैदपुर की जब पड़ताल हुई तो यह बैंक खाता प्रेम लता पत्नी हौशिला नंद द्विवेदी का निकला। यानी सरकारी तंत्र ने यहां भी झोल कर रखा है। मतलब मजदूरी करना किसी और का दिखाया गया है और जिस बैंक खाते में मनरेगा मजदूरी का भुगतान हुआ है वह भी किसी और का है। सरकारी धन के दुरुपयोग की यह एक मात्र छोटी नजीर है, जो कुछ ग्रामीणों के प्रयास से पटल पर आ सकी। ऐसी न जाने कितने गड़बड़ियां शहाबगंज ब्लाक में हर रोज हो रही है, जिससे आमजन के कल्याण व विकास के मद में आए सरकारी धन का बंदरबांट हो रहा है। स्थिति यह है कि ऐसे कृत्यों के पटल पर आने पर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में शहाबगंज बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान अभी नही था। मामला संज्ञान में अब आया है जांच करा कर के कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights