Young Writer, चंदौली। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से दोना पत्तल एवं पापकार्न (भूजा) का कार्य करने वाले परम्परागत कारीगर स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में दोना पत्तल मेकिंग मशीन (टूल्स किट्स) एवं पापकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरण किए जाने हेतु आनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट upkvib.gov.in पर किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई निर्धारित है। आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, फोटोग्राफ, शिक्षा प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं अनुभव प्रताप पत्र के साथ गंगा रोड स्थित रामजी कटरा में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड चंदौली में जमा किया जाएगा। इससे संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7703006951 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

