बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
Young Writer, चंदौली। क्षेत्र स्थित बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय फत्तेपुर कला, मझवार में ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं में रक्तदान को लेकर उत्साह को देखने को मिला। महाविद्यालय के प्रबंधक व जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्रवक्ता व युवा छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और महाविद्यालय से 18 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें प्रबंधक अजय सिंह, अध्यापक डा. राकेश सिंह ने भी अपना रक्तदान किया। प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण दान है जिससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्त की कमी के कारण प्रति वर्ष लाखों लोगों की मौत हो जाती है। इसे देखते हुए रक्तदान के प्रति सरकार लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रही है, ताकि रक्तदान के लिए लोग जागरूक हों और उनके अंदर रक्तदान को लेकर व्याप्त भ्रांतिया दूर हों। संस्था के अध्यक्ष अजीत सोनी ने बताया कि संस्था शिक्षा के साथ-साथ रक्तदान के क्षेत्र में अपने स्थापना काल से ही कार्य कर रही है। संस्था का प्रयास है कि जरूरतमंद के रक्त की कमी को पूरा किया जाएगा। इसके लिए संस्था के एक-एक सदस्य की ओर से भरपूर सहयोग रहता है। रक्तदान करने वाले महाविद्यालय के 11 युवा छात्राओं में योगिता श्रीवास्तव, प्रिया यादव, अंजली सिंह, कविता चौहान, कु. रूसी, निकिता सिंह, सोनल तिवारी, मुस्कान बानो, इरफाना, अंजली सिंह, अंकित सिंह, निसांत उपाध्याय, कमलेश यादव, राकेश यादव, शिवेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हैं। इस कार्य मे महाविद्यालय के कर्मचारी रामजनम प्रेम मौर्य व ब्लड बैंक के अधिकारी व कर्मचारी जिसमे डॉ. दिनेश सिंह, अजीत सिंह, गोविंद प्रसाद, संध्या, चन्दा सिंह, विवेक राय, लखेन्दर, चंदन प्रसाद का सहयोग रहा।