Young Writer, बबुरी। कस्बा स्थित कार्यालय में शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदर ईकाई की बैठक संपन्न हुई। जिसमें संगठन की एकता तथा मजबूती को लेकर सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने चर्चा की। इस दौरान सदर इकाई के पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए सत्य प्रकाश, उपाध्यक्ष पद के लिए सुजीत कुमार तथा रविशंकर मिश्रा, महामंत्री अजीत प्रताप सिंह का सदस्यों ने चयन किया।
अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने कहा कि पत्रकार हित में कार्य करना प्राथमिकता होगी। इसके अलावा संगठन को सशक्त एवं सक्रिय बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास होगा। संगठन से जुड़े एक-एक सदस्य के हितों की संरक्षा व सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों से निबटने के लिए चिंतन-मंथन होगा। चयन के बाद पदाधिकारियों ने अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए शपथ लिया। इस दौरान बैठक में उपस्थित मंडल तथा जिले के पदाधिकारियों ने चयनित पदाधिकारियों को माला पहना कर अभिनंदन किया। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तारकेश्वर सिंह, आलोक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, उमेश दुबे, कालिदास त्रिपाठी, दिलीप मौर्य, श्रीप्रकाश, चंदन कुमार, अजीत जयसवाल, मुकेश जायसवाल, प्रभात कुमार, तौफीक खान, अनिल कुमार यादव, सुनील यादव, अंजनी चौबे, रोहित वर्मा आदि मौजूद रहे ।