चन्दौली।शहाबगंज। तस्करी हेतु बिहार ले जा रहे पशुओं से ठसाठस भरी योद्धा गाड़ी बुधवार को भोर में सिहोरिया गांव के समीप चकिया-चन्दौली मार्ग पर लेफ़्ट कर्मनाशा नहर में पलट गयी। ग्रामीणों ने कॉफ़ी मशक्क़त के बाद पशुओं को बाहर निकाला। इस घटना में दो पशुओं की मौत हो गयी तथा नौ पशु गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पशुओं को बरामद कर योद्धा वाहन को थाने ले आयी और पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।

बताते हैं कि पशु तस्कर बुधवार की भोर में चार बजे के करीब चकिया-चन्दौली मार्ग पर चकिया की तरफ़ से आ रहे थे सामने करनौल चौराहे पर डायल 112 पुलिस की गाड़ी की जलती बत्ती देख गाड़ी को बैककर पीछे भागना चाहे बैक करने के दौरान गाड़ी लेफ़्ट कर्मनाशा नहर में चली गयी और नहर में गाड़ी जाने के बाद पशु तस्कर फ़रार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी और पशुओं को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकलवाया। पशु चिकित्सक ने घायल पशुओं का इलाज किया तथा मृत्य पशुओं का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर दफन करा दिया। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वाहन योद्धा यूपी 62 सीटी 0818 को पुलिस थाने ले आयी है और जांच-पड़ताल कर वाहन स्वामी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
